ब्रिटेन की संसद में सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने जून 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में तत्कालीन मार्गरेट थैचर के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव सरकार की संलिप्तता की जांच की मांग उठाई. उन्होंने  निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में यह मुद्दा उठाया.

दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के स्लो से सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने पिछले साल लेबर पार्टी सरकार से जांच शुरू करने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती कंजर्वेटिव सरकारों ने इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की थी. धेसी की मांग पर गुरुवार को सदन की नेता लूसी पॉवेल ने संसदीय हस्तक्षेप करते हुए इस बात पर सहमति जताई कि यह ब्रिटेन में सिख समुदाय के लिए बहुत महत्व का मामला है.

धेसी ने कहा, ‘1984 में वैश्विक सिख समुदाय को सामूहिक रूप से विनाशकारी स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब तत्कालीन भारत सरकार ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर पर आक्रमण करने का आदेश दिया था. जिसकी वजह से हजारों निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

क्यों चलाया गया ऑपरेशन ब्लू स्टार?
बता दें कि खालिस्तानी जनरैल सिंह भिंडरावाले और उनके समर्थकों को हटाने के लिए भारतीय सेना ने 1 जून से 8 जून 1984 के बीच ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था. इस दौरान भारी गोलीबारी की गई थी. जिसमें 83 जवानों समेत सैंकड़ों लोग मारे गए थे.

तनमनजीत सिंह धेसी ने कहा, ‘30 साल बाद हमें आश्चर्य हुआ, जब नए दस्तावेजों से पता चला कि थैचर सरकार ने उस सैन्य अभियान से पहले सलाह देकर अपने भारतीय समकक्ष की मदद की थी. सच्चाई और पारदर्शिता की तलाश में ब्रिटिश सिख समुदाय ने उस संलिप्तता की सीमा का पता लगाने के लिए एक स्वतंत्र जांच के लिए विधिवत अभियान शुरू किया.’

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sikh MP in UK Parliament demands investigation into Thatcher government role in Operation Blue Star
Short Title
क्या था ऑपरेशन ब्लू स्टार? जिसकी जांच को लेकर ब्रिटेन की संसद में उठी मांग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी
Caption

सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी

Date updated
Date published
Home Title

क्या था ऑपरेशन ब्लू स्टार? जिसकी जांच को लेकर ब्रिटेन की संसद में उठी मांग

Word Count
317
Author Type
Author