इन दिनों पाकिस्तान में लगातार प्रदर्शन हो रहा है. इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़ा कदम उठाते हुए एक टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है. पीएम शहबाज ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान अराजकता फैलाने वालों की पहचान करने के लिए इस फोर्स का गठन किया है. ये टास्क फोर्स गृह मंत्री मोहसिन नकवी के नेतृत्व में तैयार की जाएगी.
इमरान की पार्टी को बताया आतंकियों का समूह
उन्होंने इमरान खान और उनकी पार्टी पर जुवानी हमला बोलते हुए कहा कि 'यह कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक फितना (उपद्रव) और आतंकवादियों का एक समूह है.' उन्होंने चेतावनी दी है कि अब दंगाइयों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने का समय आ गया है. अब हिंसा में शामिल सभी समूहों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Real Estate सेक्टर में फिर से आया है प्राइस बूम, क्या महंगी निर्माण लागत बढ़ा रही घरों की कीमत?
प्रतिदिन 190 अरब रुपये का नुकसान
इतना ही नहीं उन्होंने इन दंगाइयों से निपटने के लिए और भविष्य के प्रयास को रोकने के लिए एक 'संघीय दंगा विरोधी बल' की स्थापना की भी घोषणा की है. शहबाज ने आर्थिक नुकसान के बारे में बात करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शनों और धरनों से पाकिस्तान को प्रतिदिन 190 अरब रुपये का नुकसान होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pakistan: लगातार प्रदर्शन से डांवाडोल हो रही अर्थव्यवस्था, PM शहबाज ने बताया देश को रोजाना कितना है नुकसान