डीएनए हिंदी: बीते कई महीनों से श्रीलंका कई संकटों (Sri Lanka Crisis) से गुजर रहा है. पहले आर्थिक तंगी, फिर राजनीतिक अस्थिरता ने श्रीलंका के लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है. राजनीतिक हालात सामान्य होने के बाद अब श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को मदद की ज़रूरत है. पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने इसके लिए भारतवासियों से एक छोटी सी मांग की है. श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को सुधारने के मकसद से सनथ जयसूर्या ने भारतीय लोगों से अपील की है कि वे उनके देश की यात्रा करें. इससे, श्रीलंका के टूरिज़म आगे बढ़ेगी और देश की इकोनॉमी भी बेहतर होगी.
हाल ही में वह रोड सेफ्टी सीरीज़ में खेलते नज़र आए थे. अब उन्होंने कहा है, 'हमारे छोटे से देश में पर्यटकों के लिए सबकुछ है. घूमने के लिए यह शानदार जगह है. हम मुश्किल दौर से गुजरे हैं और अब हमें श्रीलंका की हालत सुधारने के लिए पर्यटकों की ज़रूरत है. मैं भारत के अपने सभी दोस्तों से अपील कर रहा हूं कि वे श्रीलंका आएं.'
यह भी पढ़ें- S Jaishankar का तंज- भारत आईटी के लिए मशहूर, पाकिस्तान 'इंटरनेशनल टेररिस्ट' के लिए
We got everything in my small Island for tourists, it's a lovely place to visit, we went through a bad phase and now we need tourists back to revive Sri Lanka, I am requesting all our Indian friends to #VisitSriLanka pic.twitter.com/uN8TiF6Lu1
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) October 1, 2022
भारतीय पर्यटकों के इंतजार में है श्रीलंका
खेल के साथ-साथ अपने देश को भी याद रखते हुए जयसूर्या ने आगे कहा, 'एक टीम के तौर पर श्रीलंका का समर्थन करना हमारे लिए अहम है. हमारे खिलाड़ी भी अपना काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक कम के कम 10 लाख लोग श्रीलंका की यात्रा करेंगे. हमारा फोकस भारत पर है कि यहां के लोग श्रीलंका आएं और देखें कि यह देश कितना सुंदर है.'
यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हंगामा, भगदड़ और हिंसा में 127 की मौत
आपको बता दें कि इसी साल श्रीलंका में महंगाई के चलते इतने बुरे हालात हो गए थे कि खाने-पीने की चीजों और डीजल-पेट्रोल के लिए भी लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा था. जनता इतने आक्रोश में थी प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और फिर गोटबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा. अब रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के राष्ट्रपति हैं और उन्हीं की अगुवाई में साझा सरकार काम कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रीलंका की इकोनॉमी सुधारने के लिए भारत के लोगों से क्या मांग रहे हैं सनथ जयसूर्या?