भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट मे शामिल होने के लिए पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच गए हैं. यह 23वा एससीओ सम्मेलन है. उनके साथ एक उच्च प्रतिनिधिमंडल भी गया है. गौरतलब है कि 9 साल बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री का यह पहला पाकिस्तान दौरा है.
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य इस्लामाबाद में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की समिट में शामिल होना है. यह समिट पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है, जिसमें भारत समेत 8 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. पाकिस्तान ने अगस्त में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समिट के लिए निमंत्रण दिया था, लेकिन भारत ने विदेश मंत्री जयशंकर को भेजने का फैसला किया. यह दौरा विदेश मंत्री का लगभग 24 घंटे से कम समय का होगा, जिसमें वे कई महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेंगे.
#WATCH विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक के लिए रावलपिंडी, पाकिस्तान पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024
(Source: PTV) pic.twitter.com/9833dXvNbw
आपको बता दें कि इस दौरे को लेकर जब विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया था तो उन्होंने बताया था कि मैं पाकिस्तान एक अच्छे SCO सदस्य होने के नाते से जा रहा हूं. उन्होंने आगे बताया कि मैं वहां भारत और पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय वार्ता के लिए नहीं जा रहा हूं.
सूत्रों के मुताबिक, जयशंकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के रात्रि भोज में शरीक हो सकते हैं. पाकिस्तानी पीएम द्वारा एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए ये आयोजन किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस दौरे को लेकर जब विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया था तो उन्होंने बताया था कि मैं पाकिस्तान एक अच्छे SCO सदस्य होने के नाते से जा रहा हूं. उन्होंने आगे बताया कि मैं वहां भारत और पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय वार्ता के लिए नहीं जा रहा हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SCO Summit: इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर, 9 साल बाद PAK की धरती पर विदेश मंत्री का पहला दौरा