डीएनए हिदी: यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना (Russian Army) भयंकर हमले कर रही है. इस बीच रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने ऐलान किया है कि दो दिनों तक युद्ध नहीं होगा. पुतिन ने कहा है कि 6 और 7 जनवरी तक युद्ध विराम रहेगा. इस युद्ध विराम की अपील रूस आर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख ने भी की थी. उन्होंने अपील की थी कि यूक्रेन में इस सप्ताह के आखिर में 36 घंटे के लिए युद्ध रोक दिया जाए. मॉस्को में धर्मगुरु किरिल ने सुझाव दिया कि स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर से शनिवार मध्य रात्रि तक युद्धविराम घोषित की जाए. इस मांग को पुतिन ने स्वीकार कर लिया है. 

दरअसल, पुतिन से रूस के ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख ने इसकी अपील की थी. इसके बाद ही पुतिन ने यह एलान किया है. हालांकि, यूक्रेन ने इसे धोखा बताया है. क्रेमलिन की ओर से बताया गया कि पुतिन ने 36 घंटे के सीजफायर का आदेश दिया है. युद्धविराम छह जनवरी की दोपहर 12 बजे शुरू होगा. रूस और यूक्रेन में रहने वाला एक बड़ा वर्ग 6-7 जनवरी को क्रिसमस मनाता है.

China COVID Outbreak: जिंदगी खतरे में चीन फिर भी छुपा रहा डेटा, WHO ने फिर लगाई फटकार 

गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी को अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला बोल दिया था. करीब 10 महीनों में इस जंग ने हजारों लोगों की जान ली है. लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. बता दें कि भारत समेत कई देश रूस और यूक्रेन दोनों से बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की अपील कर चुके हैं. हालांकि इन बातों का दोनों देशों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Russian Ukraine War president vladimir Putin ceasefire in ukraine christmas
Short Title
रूसी सेना के तांडव के बीच व्लादिमीर पुतिन ने क्यों किया युद्ध विराम का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russian Ukraine War president vladimir Putin ceasefire in ukraine christmas
Date updated
Date published
Home Title

रूसी सेना के तांडव के बीच व्लादिमीर पुतिन ने क्यों किया युद्ध विराम का ऐलान, ये है बड़ा कारण