Russia Ukraine War: रूस (Russia) के न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और केमिकल डिफेंस फोर्स के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मंगलवार को मॉस्को (Moscow)में हत्या कर दी गई. यह हमला एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपे बम से किया गया.रूस की जांच कमेटी ने पुष्टि की है कि 54 वर्षीय किरिलोव अपने कार्यालय से निकल रहे थे, तभी उनके पास खड़े स्कूटर में छिपे विस्फोटक में धमाका हो गया.  दरअसल,किरिलोव पर यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप था. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी एसबीयू (SBU) ने दावा किया है कि इस हाई-प्रोफाइल हत्या को उसी ने अंजाम दिया है.

रासायनिक हथियारों का मास्टरमाइंड?
यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने किरिलोव पर युद्ध के दौरान प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि फरवरी 2022 के बाद से, उन्होंने 4,800 से अधिक बार युद्ध के मैदान में खतरनाक हथियारों का उपयोग किया.

जहरीली गैस का प्रयोग करने का आरोप 
यूक्रेनी सुरक्षा एजेंसी (SBU) के अनुसार, किरिलोव ने कई मौकों पर ‘क्लोरोपिक्रिन’ जैसे रासायनिक हथियारों का उपयोग करने के निर्देश दिए. यह वही जहरीली गैस है, जिसका पहली बार उपयोग प्रथम विश्व युद्ध में हुआ था.


ये भी पढ़ें: Iran को तबाह करने का Donald Trump ने बनाया प्लान, नेतन्याहू से की फोन पर बात 


युद्ध अपराधी को खत्म करना वैध
एसबीयू के एक अधिकारी ने कहा कि किरिलोव को निशाना बनाना पूरी तरह वैध था क्योंकि वह युद्ध अपराधी था. अधिकारी ने बताया कि हाल ही में किरिलोव के खिलाफ आपराधिक जांच भी शुरू की गई थी. इस जांच के तहत उन पर यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप था. किरिलोव पर ब्रिटेन और कनाडा सहित कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखे थे.सोमवार को ही उनके खिलाफ यूक्रेन ने औपचारिक जांच शुरू की थी.

रूस ने आरोपों को नकारा
रूस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. मॉस्को ने दावा किया कि उसने यूक्रेन के खिलाफ किसी भी प्रकार के रासायनिक हथियार का उपयोग नहीं किया. उल्टा रूस ने यूक्रेन पर ऐसे हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
russian nuclear chief killed by ukraine in a scooter bomb blast accused of using chemical and biological weapons 4800 times war conflict in europe middle east putin zelenskyy
Short Title
रूसी न्यूक्लियर चीफ की स्कूटर बम धमाके में मौत, 4800 बार रासायनिक हथियार
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russia Ukraine War:
Date updated
Date published
Home Title

रूसी न्यूक्लियर चीफ की स्कूटर बम धमाके में मौत, 4800 बार रासायनिक हथियार इस्तेमाल का था आरोप

Word Count
408
Author Type
Author