रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जारी जंग अभी खत्म नहीं होने जा रहा है. अभी इस जंग की आग के यूरोप के बाकी हिस्सों तक फैलने के आसार हैं. पुतिन का इरादा यूक्रेन पर कब्जे तक सीमित नहीं है, बल्कि रूस के साम्राज्य विस्तार का भी है. एक हालिया रिपोर्ट ने यूरोपीय देशों को सकते में डाल दिया है. इस रिपोर्ट को देखते हुए यूरोप के कई देशों में इमर्जेंसी मीटिंग बुलाई है. नई रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन का इरादा यूक्रेन तक सीमित नहीं है. वह रूस का विस्तार करने के लिए कदम उठा सकते हैं. रूस के इन इरादों ने पूरे यूरोप को सकते में डाल दिया है और यूरोपीय देशों को परमाणु युद्ध की आशंका का डर सता रहा है. 

पुतिन के तेवर के आगे दबाव में यूरोप

सिर्फ यूक्रेन ही नहीं. मॉस्को की लिस्ट में अभी कई और देश हैं. जो पुतिन के टारगेट पर हैं. जब से यूरोपीय देशों को पुतिन के विस्तारवादी प्लान की जानकारी मिली है, तब से यूरोप में लगातार दबाव की स्थिति देखी जा रही है. यूरोपीय देश इमरजेंसी मीटिंग कर रहे हैं. न्यूक्लियर शील्ड बनाने के लिए एकजुट हो रहे हैं. कई देशों में सैनिकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साथ मिलाने कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि रूसी सेना हमले के उद्देश्य से आगे बढ़ रही है और इसके लिए सीधे हमला करने से लेकर तख्तापलट तक का प्लान बनाया गया है. 


यह भी पढ़ें: 'हर दिन हो रहे साइबर अटैक', एक दिन में तीन बार डाउन हुआ X, Elon Musk ने कही ये बात


डोनाल्ड ट्रंप के रुख पर निर्भर करता है सब कुछ 

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति का रुख नाटो को लेकर सकारात्मक नहीं रहा है. वह इसे अमेरिका के लिए अतिरिक्त दबाव बताते रहे हैं. ट्रंप अब तक रूस के रुख पर चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को मीडिया के सामने समझौता करने का सुझाव दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार एलन मस्क ने भी अमेरिका को तत्काल नाटो से अलग होने का सुझाव दिया है. इन सबके बीच ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि वह युद्ध से दूर रहना चाहते हैं और उनकी प्राथमिकता अमेरिका की अर्थव्यवस्था सुधारना है. 


यह भी पढ़ें: 'तुम्हारे बाप का राज है क्या' Bihar में भी 'होली-मुस्लिम' विवाद की एंट्री पर भड़के Tejashwi Yadav, देखें Video


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
russia ukraine war vladimir putin empire expansion plan European countries shocked president donald trump nato 
Short Title
Russia Ukraine War:पुतिन की साम्राज्य विस्तार योजना से यूरोपीय देश सकते में, बुल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Putin Russia Expension plan
Caption

पुतिन के नए प्लान से यूरोपीय देशों में हड़कंप

Date updated
Date published
Home Title

Russia Ukraine War:पुतिन की साम्राज्य विस्तार योजना से यूरोपीय देश सकते में, बुलाई गई इमर्जेंसी मीटिंग

 

Word Count
416
Author Type
Author