डीएनए हिंदी: अमेरिका बुधवार को यूक्रेन के लिए एक अरब डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा कर सकता है. इस मदद का उद्देश्य यूक्रन को पूर्वी डोनबास में रूस का मुकाबला करने योग्य बनाना है. अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि यह युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन को हथियारों और उपकरणों की सबसे बड़ी एकल खेप होगी. अधिकारियों ने कहा कि इस सहायता सामग्री में पोत विध्वंसक मिसाइल लॉन्चर, हॉवित्जर और अन्य आयुध सामग्री होगी.

Ukraine के लिए अमेरिका की बड़ी मदद
इस सहायता की घोषणा की बात ऐसे समय आई है जब अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूक्रेन के लिए समर्थन पर चर्चा करने के वास्ते 45 से अधिक देशों की ब्रसेल्स में एक बैठक बुलाई है बैठक की शुरुआत में, ऑस्टिन ने कहा कि पश्चिम को यूक्रेन के लिए हथियारों की आपूर्ति में तेजी लानी चाहिए. 

राष्ट्र के नाम मंगलवार की रात अपने संबोधन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिम से हथियारों की अधिक और त्वरित डिलीवरी का अनुरोध किया, विशेष रूप से मिसाइल रोधी रक्षा प्रणालियों के लिए.

यह भी पढ़ें: Russia Zircon Missile Test: यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का मिसाइल परीक्षण, 1,000 किमी. है क्षमता

Russia ने यूक्रेन को अब तक भारी नुकसान पहुंचाया 
रूस-यूक्रेन जंग को चलते हुए तकरीबन 5 महीने हो चुके हैं. अब भी युद्ध की दिल दहला देने वाली खबरें सामने आ रही हैं. अब खबर है कि रूस ने यूक्रेन के एक बड़े शहर का आखिरी पुल नष्ट कर दिया है. इस पुल की तस्वीर सामने आई है. 
 
बताया जा रहा है कि पुल के नष्ट हो जाने की वजह से शहर में फंस गए लोगों के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल के हालात बन गए हैं. यूक्रेन के लोगों का कहना है कि संघर्ष की वजह से उनका जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. 

 

यह भी पढ़ें: Putin Viral Video: रूसी राष्ट्रपति वीडियो में लगातार पैर हिलाते दिखे, बहुत बीमार हैं पुतिन? 

रूस की ओर से सुलह के नहीं दिखे आसार 
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब तक रूस की ओर से सुलह के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, इस बीच रूसी राष्ट्रपति के बीमार होने की खबरें भी आती रहती हैं लेकिन इसके बाद भी पुतिन की ओर से अब तक पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया गया है. 
 

Url Title
russia ukraine war us officials will give one billion dollars in new military aid to ukraine
Short Title
रूस से मुकाबले के लिए यूक्रेन को अमेरिका दे सकता है 1 अरब डॉलर की और सहायता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमेरिका से मिल सकती है बड़ी सैन्य सहायता
Caption

अमेरिका से मिल सकती है बड़ी सैन्य सहायता

Date updated
Date published
Home Title

रूस से मुकाबले के लिए यूक्रेन को अमेरिका दे सकता है 1 अरब डॉलर की और सहायता