रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच तीन साल से यह जंग जारी है. अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद यूक्रेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन से दुर्लभ धातुओं और खनिज तत्वों की मांग की है. इसके बाद से ट्रंप और जेलेंस्की के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं. इधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोस्त ट्रंप के लिए खजाना खोलने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर 3 साल बाद रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म हो जाएगी? इसके बदले यूक्रेन को क्या गंवाना पड़ सकता है.
व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को दिया बड़ा ऑफर
व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में एक रूसी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि यूक्रेन की तुलना में रूस के पास दु्र्लभ धातुओं का विशाल भंडार है. पुतिन ने कहा, 'मॉस्को चाहता है कि अमेरिका और दूसरे देशों के साथ मिलकर इस भंडार को विकसित किया जाए.' इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यूक्रेन में दुर्लभ धातुओं के खनन में भी अमेरिका की मदद करने के लिए रूस तैयार है. पुतिन ने अपने बयान से संकेत दे दिया है कि वह अमेरिका के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार जेलेंस्की, डोनाल्ड ट्रंप के सामने रखी ये शर्त
बता दें कि ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि यूक्रेन या कोई भी और देश अमेरिका की जिम्मेदारी है. वह बार-बार कहते रहे हैं कि उनकी प्राथमिकता अमेरिका की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है. ऐसे में ट्रंप को पुतिन ने पैसे कमाने और दुर्लभ संसाधनों तक पहुंच का ऑफर दिया है.
रूस और यूक्रेन के बीच झगड़ा क्या है?
रूस और यूक्रेन के बीच झगड़ा काफी पुराना है. पहले दोनों ही सोवियत संघ का हिस्सा थे, लेकिन अलग होने के बाद यूक्रेन का झुकाव पश्चिमी देशों की ओर हो गया. साल 2014 में रूस ने यूक्रेन से क्रीमिया वाला हिस्सा छीन लिया था. इसके अलावा, यूक्रेन में लीथियम का विशाल भंडार है. भविष्य में बैटरी से चलने वाली गाड़ियों के लिए यह अहम खनिज है. यूक्रेन के पास दूसरे प्राकृतिक संसाधन भी पर्याप्त मात्रा में हैं. यही वजह है कि रूस की कोशिश यूक्रेन के पूर्वी हिस्से पर कब्जा करने की है.
यह भी पढ़ें: दफन, जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़, आसमान में दिखे लड़ाकू विमान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पुतिन और ट्रंप के बीच बड़ी डील
जिस खजाने के लिए हुई रूस-यूक्रेन के बीच भारी जंग उसे पुतिन सौंपेंगे दोस्त ट्रंप को, समझें पूरा मामला