कुछ समय पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया था कि रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की मौत हो सकती है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की एक आलीशान कार में विस्फोट हुआ है. इसके बाद से रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच 3 साल से ज्यादा वक्त से युद्ध चल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में कई बार पुतिन के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे का दावा किया जाता रहा है. काफिले पर हुए हमले के बाद से अब रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सवाल और शंकाएं फिर से उठने लगी हैं.
पुतिन की सुरक्षा पर खतरा?
मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की एक आलीशान कार में विस्फोट के बाद से रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ सकते हैं. पुतिन की कार में ऑरस लिमोजिन में विस्फोट हुआ है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि विस्फोट कोई साजिश है या फिर कार में ही कोई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को देखते हुए हमले की आशंका के खतरे से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. रूसी सुरक्षा एजेंसियों के लिए पुतिन की सुरक्षा सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती है.
यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान में BNP अध्यक्ष पर आत्मघाती हमला, 250 कार्यकर्ता अरेस्ट, पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात
जेलेंस्की के दावे में थी सच्चाई?
बता दें कि कुछ दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति जल्दी मर सकते हैं. इसके बाद से ऐसे दावे उठने लगे थे कि शायद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पुतिन की मौत के लिए पूरा प्लान बना लिया है. अब इस विस्फोट के दावे के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई में काफिले की कार में लगी आग और जेलेंस्की के दावे में कोई सच्चाई नहीं है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के बीच यह घर बना आखिरी रोड़ा, 27 साल पुरानी दिलचस्प कहानी अब भी जारी, समझें पूरा मामला
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पुतिन की कार में ब्लास्ट
Russia Ukraine War: पुतिन की कार में ब्लास्ट, क्या रूस के राष्ट्रपति को मारने की हो रही है साजिश?