रूस ने नॉर्थ कोरिया (Russia North Korea Deal) को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की अचानक सप्लाई की है. दोनों देशों के बीच हुई इस बड़ी डील ने अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है. अमेरिका इसके बाद नॉर्थ कोरिया पर कार्रवाई कर सकता है, इसके आसार जताए जा रहे हैं. यह एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे तातकतवर और आधुनिक डिफेंस सिस्टम में शुमार किया जाता है. अचानक नॉर्थ कोरिया को इसकी जरूरत क्यों पड़ी है, यह भी एक बड़ा सवाल है.
रूस ने क्यों की है नॉर्थ कोरिया की मदद
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की मिसाइलों और हथियारों के लिए सनक कोई नई बात नहीं है. हालांकि, सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रूस ने अचानक एस-400 मिसाइल उत्तर कोरिया को क्यों दिए हैं? दरअसल रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के दौरान किम जोंग उन ने मदद के तौर पर रूसी सेना के साथ लड़ने के लिए अपने सैनिक भेजे थे. अब पुतिन ने दोस्ती का फर्ज निभाते हुए दुनिया के बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम में शुमार एस-400 दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Rusia-Ukraine War: 'तीसरा विश्व युद्ध हो गया है शुरू' रूस के ICBM अटैक के बीच बोले पूर्व यूक्रेनी जनरल
अमेरिका के लिए क्यों है टेंशन की बात?
नॉर्थ कोरिया और रूस की इस नई साझेदारी ने अमेरिका को टेंशन जरूर दे दिया है. अमेरिका को न्यूक्लियर वेपन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत रूस के इसी एयर डिफेंस सिस्टम ने परेशान किया था. अब तक रूस को कई देशों से इस एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिल चुके हैं. ऐसे वक्त में नॉर्थ कोरिया को यह अत्याधुनिक शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम मिलना अमेरिका के लिए परेशानी का सबब है. इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप की जीत से पहले ही बाइडेन प्रशासन ने सामरिक तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमेरिका का अगला टार्गेट अब किम जोंग उन हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम लीडर Khamenei के बारे में क्यों सच छुपा रहा है Iran? रिपोर्ट्स में कैंसर से जूझने का दावा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Russia और North Korea इस बड़ी डील के लिए आए एक साथ, बढ़ा दी अमेरिका की टेंशन