डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Ukraine Russia War) के चलते दुनिया के सामने खाद्यान्न संकट (Food Crisis) पैदा हो गया है. इसी बीच अमेरिका ने आरोप लगाए हैं कि रूस ने यूक्रेन से पांच लाख टन गेहूं चुरा लिया. अमेरिका के मुताबिक, रूस यही गेहूं अब अफ्रीकी देशों को बेच रहा है. बाजार में इतने गेहूं की कीमत लगभग 778 करोड़ रुपये है.

रूस पर आरोप लग रहे हैं कि यूक्रेन गए उसके ट्रकों में लौटते समय गेहूं लाद लिया गया. रूस ने यूक्रेन से गेहूं लूटा और उसे क्रीमिया भिजवा दिया. अब यही गेहूं अकाल से जूझ रहे अफ्रीकी देशों को बेचा जा रहा है. अमेरिका ने दुनिया को चेताया है कि रूस युद्ध से पैदा हुई परिस्थितियों का फायदा उठा रहा है.

यह भी पढ़ें- Boris Johnson बने रहेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, 211 वोट हासिल करके जीता अविश्वास प्रस्ताव

अमेरिका का मानना है कि शक्तिशाली पश्चिमी देशों और रूस के बीच फंसे अफ्रीकी देश इस मामले में विरोध जताने में सक्षम नहीं हैं. इनमें से कई देश रूस से मिलने वाले हथियारों और अन्य ज़रूरतों पर निर्भर हैं. हाल ही में अफ्रीकी यूनियन के चीफ मेकी साल ने व्लादिमीर पुतिन से मिलकर खाद और अनाज उपलब्ध कराने की मांग की थी.

गेहूं के लिए रूस और यूक्रेन पर निर्भर हैं अफ्रीकी देश
अफ्रीकी देशों की कुल ज़रूरत का लगभग 40 फीसदी गेहूं रूस और यूक्रेन से ही आता है. इस साल दुनियाभर में गेहूं की कीमतों में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र के एक अनुमान के मुताबिक, पिछले साल सूखे के कारण अफ्रीका के 1.7 करोड़ लोगों के सामने भूख का संकट है.

यह भी पढ़ें- Imran Khan की होगी गिरफ्तारी? पाकिस्तान के मंत्री ने बताया कब जेल जाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री

लंबे समय से यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध की वजह से दुनियाभर में महंगाई बढ़ती जा रही है. खुद रूस और यूक्रेन को भी खाने-पीने की कई चीजों के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. दूसरी तरफ, पश्चिमी देश लगातार यूक्रेन को मदद कर रहे हैं. अमेरिका ने भी ऐलान किया है कि वह यूक्रेन को हथियार और ज़रूरी चीजों की सप्लाई करता रहेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
russia stolen wheat from ukraine and selling to african countries says america
Short Title
अमेरिका का आरोप- यूक्रेन से पांच लाख टन गेहूं लूटकर अफ्रीकी देशों को बेच रहा रूस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी है युद्ध
Caption

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी है युद्ध

Date updated
Date published
Home Title

Russia vs Ukraine: अमेरिका का आरोप- यूक्रेन से पांच लाख टन गेहूं लूटकर अफ्रीकी देशों को बेच रहा रूस