सऊदी अरब की राजधानी रियाद में यूएस ऑफिशियल्स और रूसी प्रतिनिधियों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर चर्चा हुई. इस चर्चा में यूक्रेनी पक्ष नदारद थे. यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की ओर से भी इस मीटिंग का बहिष्कार किया गया. उन्होंने कहा कि जब तक यूक्रेनी पक्ष को नहीं सुना और समझा जाएगा तब हमारे लिए ये अस्वीकार्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन के बीना ये मीटिंग अमान्य है. वहीं रूसी प्रतिनिधियों की ओर से कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ युद्धविराम को लेकर बातचीत करने को तैयार हैं, यदि दोनों देश इसके लिए तैयार हो.
रियाद में हुई युद्द विराम को लेकर मीटिंग
रियाद में होने वाली मीटिंग ने यूक्रेन और उसके अलाई के तनाव को बढ़ा दी है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा है कि अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच रियाद में एक बड़ी मीटिंग हुई है. इसको लेकर एक हाई-लेवल टीम गठित की जाएगी. आपको बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही उनकी ओर से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर चुनाव के दौरान भी वादा किया था. इसके लिए वो लगातार कर्यारत हैं. इसको लेकर उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात की थी. ट्रंप की ओर से कहा जा चुका है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी युद्धविराम चाहते हैं.
UAE गए लेकिन सऊदी नहीं गए जेलेंस्की
दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की 16 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर गए हुए थे. वो दोनों देशों के बीच संबंधों की मजबूती के लिए इस दौरे पर गए हुए थे. लेकिन वो सऊदी अरब के दौरे पर नहीं गए. वहां युद्ध विराम समझौते को लेकर होने वाली मीटिंग में शरीक नहीं हुए. आपको बताते चलें कि पिछले करीब 3 सालों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vladimir Putin (File Photo)
Russia Ukraine: 'जेलेंस्की के साथ बातचीत के लिए पुतिन तैयार, यदि..', युद्धविराम को लेकर रूस का बड़ा बयान