डीएनए हिंदी: यूक्रेन के खेरसॉन में रूसी सैनिकों की करारी हार हुई है. यूक्रेन के सैनिकों ने इस शहर पर शुक्रवार को कब्जा जमा लिया है. रूसी सैनिक शहर छोड़कर जा चुके हैं. यूक्रेनी सेना शहर में बेहद सावधानी से दाखिल हो रही है. टूटते हौसले के बीच रूसी सैनिकों को वापस लौटना पड़ रहा है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन के दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में नीपर नदी के पश्चिमी किनारे से अपने सभी सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है. यह कदम यूक्रेन में युद्ध के दौरान रूस के लिए एक और झटका माना जा रहा है.
रूस के लिए खतरे की घंटी! यूक्रेन को ये खतरनाक हथियार देगा अमेरिका
खेरसॉन पर ही रूस ने जमाया था कब्जा
रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों ने मंत्रालय के हवाले से एक बयान में कहा कि शुक्रवार सुबह पांच बजे सैनिकों की वापसी पूरी की गई और अब एक भी सैन्य इकाई वहां नहीं बची है. जिन क्षेत्रों से रूस की सेना ने वापसी की है उनमें खेरसॉन शहर भी शामिल है. यह एकमात्र क्षेत्रीय राजधानी है जिस पर मॉस्को ने यूक्रेन पर अपने हमलों के दौरान कब्जा किया था.
स्थानीय लोगों में दिख रही खुशी की लहर
सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो और तस्वीरों में स्थानीय लोग गलियों में खुशियां मनाते और मार्च की शुरुआत के बाद से पहली बार खेरसॉन के एक स्मारक पर यूक्रेनी झंडा फहराते दिखे.
Sextortion: मृत बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे साइबर अपराधी, पेरेंट्स को न्यूड फोटो भेज मांग रहे पैसा
खेरसॉन को मुक्त कराने में जुटे यूक्रेनी सैनिक
यूक्रेनी अधिकारियों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि शहर पर यूक्रेन ने फिर से कब्जा कर लिया है. यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता एंड्री युसोव ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि खेरसॉन को मुक्त कराने के लिए एक अभियान शुक्रवार को जारी है.
यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि जनरल स्टॉफ की आधिकारिक रिपोर्ट के बाद ही शहर पर यूक्रेनी नियंत्रण स्थापित करने के बारे में बात करना संभव होगा.
जीत की राह पर आगे बढ़ रहा यूक्रेन
रूसी सेना की वापसी यूक्रेन के लिए एक बड़ी जीत का संकेत है, हालांकि रूस ने खेरसॉन क्षेत्र के लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए रखा है.
USA Visa Policy: भारतीयों को सबसे पहले वीजा देगा अमेरिका, प्रक्रिया में होने वाला है बदलाव
अब क्या करेंगे व्लादिमीर पुतिन?
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को कहा कि सैनिकों की वापसी के बावजूद मॉस्को खेरसॉन को रूस का हिस्सा मानता है. उन्होंने इस धारणा को खारिज किया कि पीछे हटना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए अपमानजनक है.
यूक्रेन के पलटवार के बीच व्लादिमीर पुतिन ने अब तक ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे साबित हो सके कि वह यूक्रेन को मुंहतोड़ जवाब देने की प्लानिंग बना रहे हैं. अगर खेरसॉन पर पूरी तरह यूक्रेन का कब्जा हो जाता है तो उनके लिए इसे बड़ा झटका माना जा सकता है. (इनपुट: एपी)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खेरसॉन पर यूक्रेन ने जमाया कब्जा, हार रहा रूस, क्या टूट गया पुतिन के सैनिकों का हौसला?