डीएनए हिंदी: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि केर्च ब्रिज (Kerch Bridge) पर विस्फोट यूक्रेन द्वारा किया गया एक आतंकवादी हमला था. उन्हें सोमवार को अपनी सुरक्षा परिषद की बैठक में ये बात जाहिर की. पुतिन ने क्रेमलिन के टेलीग्राम चैनल पर एक वीडियो में कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है. यह आतंकवाद का एक कार्य है जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है."
सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने TASS समाचार एजेंसी से कहा, "रूस केवल आतंकवादियों को सीधे मारकर ही इस अपराध का जवाब दे सकता है, जैसा कि दुनिया में दूसरी जगह में भी ऐसा रिवाज है. रूसी नागरिक यही उम्मीद करते हैं."
यह भी पढ़ें- किम जोंग उन की निगरानी में मिसाइल टेस्ट कर रहा उत्तर कोरिया, अमेरिका-जापान भी हैरान
केर्च ब्रिज रूस और क्रीमिया के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसे मॉस्को की तरफ से 2014 में अवैध रूप से इस क्षेत्र पर कब्जा करने के बाद बनाया गया था. यह सेवस्तोपोल के बंदरगाह के लिए एक लिंक की तरह है, जहां रूसी काला सागर बेड़े ठहराए जाते हैं.
पुतिन ने रविवार को जांच समिति के प्रमुख अलेक्जेंडर बैस्ट्रीकिन से मुलाकात की. बता दें पुल पर विस्फोट एक वाहन के कारण हुआ था जो बुल्गारिया, जॉर्जिया, आर्मेनिया, उत्तरी ओसेशिया और रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र से होकर गुजरा था.
पुल पर हमले को रूस ने लिया बदला
क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले ब्रिज पर हमले के बाद रूस बौखला गया है. सोमवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में रूस ने ताबड़तोड़ हमले कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कीव के अलावा भी कई शहरों में मिसाइलें गिराई गई हैं.
सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कई शहरों में हुए इन हमलों के बाद पूरा शहर धुआं-धुआं हो गया है. फिलहाल, पांच लोगों के मारे जाने और 12 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है. इससे पहले, रूस ने क्रीमिया ब्रिज पर हुए हमले को आतंकी घटना बताया था.
यह भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन के Zaporizhzhia पर बरसाए अंगारे, एक दर्जन की मौत, शहर हुआ तबाह
यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, कीव के अलावा, लवीव, ज्योटोमीर, खेमलेन्त्स्की, डिनप्रो और टेर्नोपिल में हमले किए गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके काफी जोरदार थे और इनसे बड़े स्तर पर नुकसान भी हुआ है. कीव के मेयर विताली क्लित्सको ने कहा है कि धमाकों के बाद इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
केर्च ब्रिज पर विस्फोट के बाद बौखलाया रूस, हमले को बताई यूक्रेन की आतंकवादी करतूत