Bangladesh News: बांग्लादेश में एक बार फिर छात्र सड़कों पर उतर गए हैं. राजधानी ढाका में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ है. मेडिकल छात्र अभिजीत हलदर की मौत के विरोध में छात्रों ने शहीद सुहरावर्दी कॉलेज में तोड़फोड़ मचा दी. प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज परिसर में घुसकर 6 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसके बाद छात्रों की भीड़ काबी नजरुल कॉलेज की ओर बढ़ी और कॉलेज पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सके. इस दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें 30 लोग घायल हो गए.

क्या है पूरा मामला?
प्रदर्शनकारी छात्रों ने ढाका नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर भी हमला कर दिया, जहां 18 नवंबर को डॉ. महबूबुर रहमान मुल्ला कॉलेज के छात्र अभिजीत हलदर की इलाज में लापरवाही के कारण मौत हो गई थी. छात्रों ने अस्पताल के गेट और शीशे तोड़ दिए. घटनाओं की शुरुआत 16 नवंबर को हुई, जब अभिजीत को डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया और 18 नवंबर को उसकी मौत हो गई. उसके दोस्तों ने 19 नवंबर को फेसबुक पर आरोप लगाया कि गलत इलाज के कारण अभिजीत की मौत हुई है. 21 नवंबर को इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसमें कई कॉलेजों के छात्र भी शामिल हुए.


ये भी पढ़ें-डॉक्टर पर 87 महिलाओं के रेप का आरोप, 20 साल बाद खुलासा, इस देश का सबसे बड़ा यौन शोषण कांड


इतने करोड़ का हुआ नुकसान 
इस दौरान सुहरावर्दी कॉलेज के आसपास के शोरूमों में छात्रों ने लूटपाट की. इसके बाद ढाका के कॉलेजों, छात्रावासों और पूजा स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए सेना तैनात कर दी गई. सुहरावर्दी कॉलेज की प्रिंसिपल काकोली मुखर्जी ने बताया कि कॉलेज में करीब 35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी थी कि छात्रों को बुनियादी शिष्टाचार सिखाते, लेकिन वे इसे नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि कॉलेज और छात्रों के बीच इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य था. प्रदर्शन के दौरान सुहरावर्दी कॉलेज में खड़ी बाइकों, कारों और एंबुलेंस में तोड़फोड़ की गई और कक्षा एवं कार्यालय के फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ruckus over death of medical student in Bangladesh colleges and showrooms vandalized vehicles burnt
Short Title
बांग्लादेश में मेडिकल छात्र की मौत पर हंगामा, कॉलेजों और शोरूम में मचाई तोड़फोड़
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bangladesh
Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश में मेडिकल छात्र की मौत पर हंगामा, कॉलेजों और शोरूम में मचाई तोड़फोड़, फूंकी गाड़ियां

Word Count
371
Author Type
Author
SNIPS Summary
Bangladesh News: बांग्लादेश में एक बार फिर  हिंसा भड़क गई है. इस बार एक मेडिकल छात्र की मौत के विरोध में छात्रों ने शहीद सुहरावर्दी कॉलेज में तोड़फोड़ मचा दी.