डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की रेस में शामिल ऋषि सुनक ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं. उन्होंने वैश्विक शांति के लिए चीन को सबसे बड़ा खतरा करार दिया है. सुनक ने चीन की आर्थिक और साम्राज्यवादी नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना की है. चीन की साम्राज्यवादी नीतियों की आलोचना करते हुए सुनक ने ड्रैगन पर तकनीक चुराने से लेकर विकासशील देशों को कर्ज के जाल में फंसाकर तबाह करने का भी आरोप लगाया है.

China Debt Policy पर भी बोले सुनक 
ऋषि सुनक ने रविवार को चीन पर सख्त कार्रवाई का वादा करते हुए कहा कि चीन इस वक्त बहुत चालाकी से कदम उठा रहा है. विकासशील देशों को अपने कर्ज के जाल में फंसाकर बर्बाद कर रहा है. उन्होंने चीन के बेल्ट एंड स्कीम रोड की भी आलोचना की है. 

बता दें कि श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के पीछे चीन से लिया बेहिसाब कर्ज भी है. पाकिस्तान भी इस वक्त चीन के कर्ज तले दबा हुआ है.  दिवालिया होने से बचने के लिए शहबाज शरीफ देश की राष्ट्रीय संपत्ति बेचने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या विरोधियों को जीत से करारा जवाब देंगे ऋषि सुनक? बोले- PM की दौड़ में Underdog हूं

चीन को वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए बताया खतरा 
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ के अंतिम चरण में उनकी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस ने सुनक पर चीन और रूस के प्रति कमजोर रवैया रखने का आरोप लगाया था. उसके जवाब में सुनक ने जोरदार अटैक चीन पर किया है. 

चीन को वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए उन्होंने कहा कि चीन बहुत चालाकी से हमारे विश्वविद्यालयों में घुस रहा है. सुनक ने कहा, 'चीन हमारे यूनिवर्सिटीज तक पहुंच रहा है और हमारी तकनीक चुरा रहा है. वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए इस वक्त चीन से बड़ा खतरा और कुछ नहीं है.' उन्होंने यह भी कहा कि व्लादिमीर पुतिन को बढ़ावा देने में चीन का हाथ है. इस वक्त भी बीजिंग ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: British PM: ऋषि सुनक फाइनल राउंड भी जीते, जानिए किन देशों में रह चुके हैं भारतीय मूल के राष्ट्रप्रमुख

चीनियों को देश से बाहर निकालने का दिया प्लान 
चीन को लेकर सुनक की नीतियां कितनी कठोर हो सकती हैं इसका अंदाजा उनके प्रस्तावों से लगाया जा सकता है. उन्होंने चीन के खिलाफ नाटो जैस गठबंधन की वकालत की है. साथ ही, सुनक की ओर से दिए प्रस्तावों में चीन की भाषा और संस्कृति के प्रसार पर रोक की भी सिफारिश की गई है. उन्होंने देश में 30 से ज्यादा कन्फ्यूशियस संस्थान बंद करने की बात कही है. 

सुनक ने ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में चीनियों के प्रवेश को रोकने के लिए प्रस्ताव दिया है. सुनक ने उच्च शिक्षा संस्थानों से CCP (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी) को देश की यूनिवर्सिटी से बाहर निकालने का भी वादा किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rishi sunak slams China calls it number one threat promises tough stand if elected UK PM
Short Title
चीन पर बरसे ऋषि सुनक, पीएम बने तो ड्रैगन के खिलाफ बड़े एक्शन का किया वादा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rishi Sunak On China
Caption

Rishi Sunak On China

Date updated
Date published
Home Title

चीन पर बरसे ऋषि सुनक, पीएम बने तो ड्रैगन के खिलाफ बड़े एक्शन का किया वादा