डीएनए हिंदी: श्रीलंका से भागकर सिंगापुर में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दक्षिण अफ्रीका के एक मानवाधिकार समूह ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी की मांग की है. मानवाधिकार समूह ने सिंगापुर में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. श्रीलंका में लिट्टे के विरुद्ध दशकों तक चले गृहयुद्ध में राजपक्षे की भूमिका पर संगठन का कहना है कि राजपक्षे की भूमिका उस दौरान युद्ध अपराधी की थी. इससे पहले भी कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने गृहयुद्ध के दौरान श्रीलंका की सेना और राजपक्षे की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
गृहयुद्ध के दौरान राजपक्षे की भूमिका पर सवाल
श्रीलंका की सिंहली बौद्ध बहुसंख्यक जनता कुछ समय पहले तक गोटाबाया को युद्ध का नायक मानती थी. लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) और उसके प्रमुख प्रभाकरन के खात्मे में राजपक्षे की भूमिका को लेकर कुछ लोग उन्हें मानवाधिकार हनन का दोषी मानते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के ‘इंटरनेशनल ट्रुथ एंड जस्टिस प्रोजेक्ट’ (आईटीजेपी) के वकीलों ने सिंगापुर के महान्यायवादी को एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. संगठन ने युद्ध अपराध के लिए 73 वर्षीय राजपक्षे को मानवाधिकारों के हनन का दोषी बताया है और जल्द अरेस्ट की मांग की है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति गोटबाया के मालदीव भागने पर SC का बड़ा आदेश, पूर्व PM महिंद्रा राजपक्षे के देश छोड़ने पर रोक
कभी युद्ध नायक माने जाते थे राजपक्षे
श्रीलंका में गोटाबाया राजपक्षे को किसी जमाने में 'युद्ध नायक' माना जाता था. उनके नेतृत्व में ही उग्रवादी संगठन 'लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम' (लिट्टे) का खात्मा हुआ था. श्रीलंका में लगभग 30 साल तक चले गृह युद्ध को खत्म करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है. यही वजह है कि राजपक्षे को श्रीलंका का सिंहली समुदाय किसी नायक की तरह पूजता था.
बता दें कि गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंका सेना के प्रमुख रह चुके हैं और उन्होंने भारत में सैन्य प्रशिक्षण लिया है. 1980 में असम में 'काउंटर इन्सर्जेंसी एंड जंगल वॉरफेयर स्कूल' में ट्रेनिंग ली थी. वह सैन्य पृष्ठभूमि से आने वाले पहले शख्स हैं जो श्रीलंका के राष्ट्रपति बने. राजपक्षे का परिवार श्रीलंका की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहा है. उनके भाई महिंदा राजपक्षे देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: युद्ध के हीरो से 'फरार नेता' तक का सफर, जानिए कैसी रही गोटबाया राजपक्षे की जिंदगी
क्या होता है युद्ध अपराध
युद्ध अपराध या वॉर क्राइम को लेकर संयुक्त राष्ट्र की ओर से स्पष्ट परिभाषा दी गई है. इसके तहत, युद्ध और संकटकाल के दौरान किसी व्यक्ति की मानवीय गरिमा और अधिकारों के हनन की छूट नहीं दी जा सकती है. ऐसा करना युद्ध अपराध की श्रेणी में आता है और इसे अंजाम देने वालों को युद्ध अपराधी करार दिया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिंगापुर में गोटाबाया राजपक्षे पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! जानें क्या है पूरा मामला