डीएनए हिंदी: अमेरिका के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले कर रहे हैं. ओडिशा में हुए रेल हादसे के बहाने राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाए हैं कि ये लोग सिर्फ पीछे की बातों को याद रखते हैं और हर बात पर उसी का हवाला देते हैं. ओडिशा हादसे के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि इनसे पूछोगे कि हादसा क्यों हुआ तो बताएंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले यह किया था. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बैक व्यू मिरर में देखकर भारत की गाड़ी चला रहे हैं.
न्यूयॉर्क में अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा, 'इन लोगों से आप कुछ भी पूछो ये पीछे देखते हैं. आप पूछोगे कि रेल हादसा क्यों हुआ तो कह देंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया. किताबों में से आपने पीरियॉडिक टेबल क्यों निकाल दिया? भैया वो देखो कांग्रेस ने 60 साल पहले वो किया. अगर आप 24 घंटे रिवर व्यू मिरर में देखते हुए गाड़ी चलाएंगे तो हर दिन हादसे होंगे ही. पीएम मोदी भी यही करते हैं और समझ नहीं पाते हैं कि क्यों उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो रही है. ये लोग कभी भविष्य की बात करते ही नहीं.'
यह भी पढ़ें- क्या नीतीश की विपक्षी एकता की कवायद पर फिरा पानी? पटना में 12 जून को होने वाली बैठक स्थगित
#WATCH | ..." You ask them (BJP) anything, they will look back and pass the blame..ask them how the #TrainAccident (Odisha) happened, they will talk about what Congress did 50 years ago...": Congress leader Rahul Gandhi in New York pic.twitter.com/f6nu6BVK5c
— ANI (@ANI) June 4, 2023
'महात्मा गांधी थे NRI'
राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय समाज को संबोधित करते हुए NRIs के योगदान पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'आधुनिक भारत के मुख्य आर्किटेक्ट एक NRI था. महात्मा गांधी एक NRI थे. भारत की आजादी का आंदोलन का दक्षिण अफ्रीका में शुरु हुआ. पंडित नेहर, डॉ. आंबेडकर, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस सब एनआरआई थे. उन दिनों ये लोग इंग्लैंड और अमेरिका गए और अपने विचारों को रखा, हम आपसे यही चाहते हैं.'
यह भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड ने की CBI जांच की मांग, बालासोर ट्रेन हादसे पर बोले अश्विनी वैष्णव
ओडिशा हादसे के बारे में राहुल गांधी ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि जब कांग्रेस के शासन में एक ट्रेन हादसा हुआ था. हमने यह नहीं कहा कि ब्रिटिश की गलती है. मुझे याद है कि हमारे रेलमंत्री ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है कि हादसा हुआ और मैं इस्तीफा दे रहा हूं. यही समस्या है कि हम बहाने बनाते हैं और हम वास्तविकता को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओडिशा हादसे पर बोले राहुल गांधी- बैक व्यू मिरर में देखकर गाड़ी चलाते हैं PM मोदी, आरोप कांग्रेस पर लगाते हैं