डीएनए हिंदीः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन पर दुनिया भर शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें हमारे समय की दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं. वहीं क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद शोक जाहिर करते हुए फ्रांस ने एफिल टावर की लाइट्स बंद कर दी. ब्राजील ने पूरे देश में तीन दिन का ऑफिशियल शोक घोषित किया है.  

इन देशों का झुका रहेगा झंडा 
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद 54 से अधिक देशों में झंडा झुका रहेगा. बता दें कि  महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सिर्फ ब्रिटेन की महारानी नहीं थीं, बल्कि वह उन 54 राष्ट्रमंडल देशों की भी प्रमुख थीं, जो कभी न कभी कॉमनवेल्थ गेम्स का भी हिस्सा रहे हैं. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ ऑफ नेशंस) 54 स्वतंत्र देशों का एक अंतरसरकारी संगठन है. यह संगठन उन देशों का समूह है जो कि कभी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम रहे हैं. ऐसे में इन देशों का झंडा आज झुका रह सकता है. वहीं फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूक्रेन और फिनलैंड जैसे देश भी ब्रिटेन के मित्र देश हैं. ऐसे में इनका झंडा भी आज झुका रह सकता है.   

ये भी पढ़ेंः क्या है 'ऑपरेशन यूनिकॉर्न'? महारानी एलिजाबेथ II की मौत के बाद क्यों शुरू किया गया
 
किन देशों का झुका रहेगा झंडा

यूरोपीय देशः यूनाइटेड किंगडम, साइप्रस, माल्टा

एशिया क्षेत्र : भारत, पाकिस्तान, सिंगापुर, श्रीलंका, बांग्लादेश, ब्रुनेई दारुस्सलाम, मलेशिया, मालदीव.

पैसिफिक देश: ऑस्ट्रेलिया, फ़िजी, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड्स, आइलैंड्स, किरिबाती, नाउरू, न्यूजीलैंड, टोंगा.

अफ्रीकी देश : न्या लेसोथो, मलावी, मॉरिशस, बोत्सवाना कैमरून, गाम्बिया घाना, मोजाम्बिक, नामीबिया, नाइजीरिया, रवांडा, सेशेल्स, सियरा लिओन, दक्षिण अफ्रीका, स्वाजीलैंड, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया जाम्बिया.

अमेरिकी देश: बारबाडोस, बेलीज, कनाडा, एंटिगुया और बार्बूडा, बहामास, डोमिनिका, ग्रेनेडा, गुयाना, जमैका सेंट किट्ट्स & नेविस सेंट लूसिया के कुछ दोस्त शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Queen Elizabeth II Death these country flag will be down after Queen Elizabeth II Death
Short Title
ब्रिटेन ही नहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद इन देशों का भी झुका रहेग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया.
Date updated
Date published
Home Title

ब्रिटेन ही नहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद इन देशों का भी झुका रहेगा झंडा