डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने मंगलवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कंजर्वेटिव पार्टी के आंतरिक चुनाव में जीत चुकीं लिज़ ट्रस (Liz Truss) को अब ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया गया है. लिज़ ट्रस ने भी क्वीन एलिजाबेथ से मुलाकात की. लिज़ ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं. वह 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंचीं. 

महारानी एलिजाबेथ ने औपचारिक रूप से लिज़ ट्रस से नई सरकार बनाने को कहा. इससे पहले निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने महारानी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. महारानी अपनी वार्षिक छुट्टियों के लिए एबर्डीनशायर स्थित आवास पर हैं. औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद 47 वर्षीय लिज़ ट्रस लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचकर प्रधानमंत्री के रूप में अपना पहला भाषण देंगी. इसके बाद कुछ प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों के नाम की घोषणा करेंगी. 

यह भी पढ़ें- यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर लगातार हो रही गोलीबारी, बंद हुई बिजली की सप्लाई, खतरा बढ़ा

प्रीति पटेल ने दिया इस्तीफा, सुएला ब्रेवरमेन बनेंगी मंत्री?
ट्रस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सोमवार को पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को हरा दिया था. माना जा रहा है कि ट्रस की कैबिनेट में अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन एकमात्र भारतीय मूल की सांसद हो सकती हैं. गोवा मूल की ब्रेवरमैन को पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल की जगह दी जा सकती है, जिन्होंने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था. बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में उनकी करीबी सहयोगी के तौर पर प्रमुख भूमिका में रहने वाली भारतवंशी प्रीति पटेल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैं पीछे रहकर उन अनेक नीतियों और मुद्दों को उठाऊंगी, जिनके लिए मैं सरकार के अंदर और बाहर दोनों जगह खड़ी रही हूं.' 

ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में हार के बाद कहा कि उन्हें अपने प्रचार अभियान पर गर्व है. उन्होंने संकेत दिया कि उनकी नई सरकार में काम करने की योजना नहीं है. नए मंत्रिमंडल में कारोबार मामलों के मंत्री क्वासी क्वारतेंग का नाम वित्त मंत्री के लिए चल रहा है, वहीं शिक्षा मंत्री जेम्स क्लीवरली को विदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसे अब तक ट्रस खुद संभाल रही थीं. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं Suella Braverman? भारत की ये बेटी बन सकती है ब्रिटेन की गृहमंत्री

कौन-कौन बनेगा मंत्री
इनके अलावा ब्रिटिश पाकिस्तानी साजिद जाविद के साथ ही नदीम जहावी को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री बेन वालेस, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री एनी-मैरी ट्रेवेल्यान और संस्कृति मंत्री एन डोरजी अपने पदों पर बने रह सकते हैं. ट्रस की करीबी दोस्त थेरेसी कॉफी स्वास्थ्य मंत्री के रूप में स्टीव बर्कले की जगह ले सकती हैं. ब्रिटेन के मीडिया की कुछ खबरों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में बदलाव के साथ ही डाउनिंग स्ट्रीट में भी बड़ा परिवर्तन हो सकता है और जॉनसन के कार्यकाल में रहे कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है या दूसरी जगहों पर भेजा जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
queen elizabeth 2 appoints liz truss as britain prime minister boris johnson leaves post
Short Title
महारानी एलिजाबेथ II से मुलाकात के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री नियुक्त हुईं लिज़
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लिज़ ट्रस बनीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री
Caption

लिज़ ट्रस बनीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री

Date updated
Date published
Home Title

बोरिस जॉनसन ने छोड़ा पद, महारानी एलिजाबेथ II से मुलाकात के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री नियुक्त हुईं लिज़ ट्रस