डीएनए हिंदी: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान फैन विलेज में एक भयावह घटना सामने आई है. कतर में अधिकारियों ने पुष्टि की कि एक नवनिर्मित फैन विलेज के निर्माणाधीन ढांचे में आग लग गई, जहां आज विश्व कप मैच खेला जाना था. आग लगने के बाद आस-पास धुएं का गुबार छा गया है. इस हादसे में किसी को जान का खतरा नहीं हुआ है.
स्थानीय समयानुसार आग दोपहर के बाद एक द्वीप पर लगी जो लुसैल शहर का हिस्सा है. यहां टूर्नामेंट के दौरान कई खेलों की मेजबानी होने वाली थी. जिसमें अर्जेंटीना का बनाम मेक्सिको का ग्रुप गेम शामिल है. यह खेल जो स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे शुरू होने वाला है.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान सत्ता में वापसी को बेकरार इमरान खान, जान जोखिम में डाल करेंगे शक्ति प्रदर्शन, सुरक्षा में 300 स्नाइपर तैनात
आग लुसैल स्टेडियम से करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी पर लगी थी. इससे आकाश में घने काले धुएं छा गए. धुएं के इस गुबार को कतर की राजधानी दोहा के सेंट्रल मार्केट से देखा जा सकता था.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान को चुकाना है 1 अरब डॉलर का कर्ज, जानिए कैसे करेगा इतने पैसे का जुगाड़
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कतर के फैन विलेज में लगी आग, हर तरह फैला धुएं का गुबार