डीएनए हिंदी: पोप फ्रांसिस प्रायश्चित यात्रा पर रविवार को कनाडा पहुंचे हैं. पोप की यह यात्रा बहुत खास है क्योंकि इस दौरान वह कनाडा के उन पीड़ित परिवारों से मिलेंगे जिनके बच्चों के साथ कैथोलिक स्कूलों में यौन हिंसा हुई थी. पोप की इस यात्रा को प्रायश्चित यात्रा इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि वह पीड़ितों से माफी मांगने के लिए पहुंचे हैं. अल्बर्टा प्रांत के एडमॉन्टन में पोप का स्वागत खुद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किया है. 

चर्च के दस्तावेजों से हुई थी यौन हिंसा की पुष्टि 
पोप फ्रांसिस कनाडा में जिन परिवारों के बच्चों के साथ कैथोलिक चर्च के आवासीय स्कूलों में यौन हिंसा और दूसरी तरह की बर्बरता हुई है उनसे माफी मांगेंगे. बता दें कि कनाडा के 3 मूल निवासियों के समुदाय के बच्चों के साथ चर्च के दस्तावेजों से यौन हिंसा और बर्बरता की पुष्टि हुई थी. साल 2015 में  कनाडा के ट्रुथ एंड रिकॉन्सिलेशन कमिशन ने मांग की थी कि पीड़ित परिवारों के साथ न्याय के लिए पोप को कनाडा आकर माफी मांगनी चाहिए. 

कनाडा के मूलनिवासी प्रतिनिधियों से माफी मांग चुके हैं पोप
कनाडा के मूलनिवासी प्रतिनिधियों से माफी मांग चुके हैं पोप

इससे पहले वेटिकन में पोप तीनों समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपनी सहानुभूति जता चुके हैं. हालांकि, प्रतिनिधियों ने उस वक्त स्पष्ट कर दिया था कि जो बच्चे यौन हिंसा का शिकार हुए थे और कभी घर नहीं लौट सके उनके लिए मौखिक माफी काफी नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के बाद अल्पसंख्यक समूहों का प्रदर्शन, सुरक्षा की मांग

मूल निवासी बच्चों के साथ हुआ था अत्याचार 
1800 से 1990 के दौरान कनाडा ही नहीं अमेरिका और यूरोप के दूसरे देशों में मूल निवासियों के बच्चों के साथ यौन हिंसा की घटनाएं चर्च और चर्च के स्कूलों में आम थीं. इस समय अवधि में पूरे कनाडा में कैथोलिक चर्च के 139 आवासीय विद्यालयों में जबरन डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चों को धार्मिक शिक्षा के नाम पर भर्ती किया गया था. ये बच्चे मूलनिवासी, मेटिस और इनुइट समुदायों के थे.

आवासीय स्कूलों में इन बच्चों के साथ यौन हिंसा के साथ कई और तरह की भी बर्बरता की जाती थी. इन बच्चों को इनकी मूल भाषा और संस्कृति से अलग कर दिया जाता था और धार्मिक शिक्षा के नाम पर अत्याचार होते थे. चर्च के दस्तावेजों में इनमें 6,000 से ज्यादा बच्चों के मारे जाने की पुष्टि है. वहीं 200 बच्चों की एक सामूहिक कब्र भी मिली है. 

यह भी पढ़ें: नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर चीन आग बबूला, जानें चीन-ताइवान झगड़े की पूरी कहानी

पोप फ्रांसिस पहले भी कई बार मांग चुके हैं माफी 
चर्च में होने वाले यौन हिंसा की घटनाओं पर पोप फ्रांसिस अपने कार्यकाल में अब तक कई बार माफी मांग चुके हैं. स्पेन और पुर्तगाल में उन्होंने चर्च में यौन हिंसा का शिकार बने लोगों से मुलाकात की थी. 

दरअसल पिछले कुछ वक्त में कैथोलिक चर्च के वर्चस्व के दौर में की गई हिंसा के लिए माफी मांगने की पुरजोर मांग अलग-अलग संगठन करते रहे हैं. संगठनों की मांग है कि सामूहिक माफीनामा दर्द को कम नहीं कर सकता है लेकिन वह पीड़ित परिवारों के लिए मरहम का काम जरूर कर सकता है.   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pope Francis to apologize for abuse of Canadian Indigenous children in Catholic schools
Short Title
पोप फ्रांसिस प्रायश्चित यात्रा पर कनाडा पहुंचे, जानें पोप क्यों मांग रहे माफी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pope Francis
Caption

Pope Francis 

Date updated
Date published
Home Title

पोप फ्रांसिस प्रायश्चित यात्रा पर कनाडा पहुंचे, जानें स्थानीय लोगों से पोप क्यों मांग रहे हैं माफी?