भारतीय सेनानियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला आखिरकार भारत ने ले ही लिया. बुधवार देर रात भारतीय सेनानियों ने सिंदूर मिटाने वालों का भारतीय सेना ने नामों निशान मिटा दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' को लॉन्च किया. हालांकि, भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाक पीएम शहबाज शरीफ ने देर रात देश को संबोधित करे हुए भारत पर तीखा बयान दिया. शहबाज शरीफ ने कहा, 'हम इन शहीदों की खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे.'
भारत से बदला लेने की बात कही
पाक पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने देश के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. शहबाज ने यहां तक कहा कि पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब देना जानता है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने हमले के कुछ घंटों में जवाब देकर भारत को पीछे खदेड़ दिया. पीएम शहबाज ने अपने भाषण के दौरान धमकी भरे लहजे में भारत से बदला लेने की बात कही गई है. पाक पीएम का दावा है कि भारत की कार्रवाई के कारण अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उन्होंने मृतकों को 'शहीद' बताया और कहा कि पूरा पाकिस्तान इन शहीदों के साथ खड़ा है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर पुंछ सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी से भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार हुए शहीद
अपने भाषण में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, "भारत को हर एक खून के कतरे की कीमत चुकानी होगी. हमने बीती रात साबित कर दिया कि पाकिस्तान जानता है कैसे ज़ोरदार जवाब देना है." उन्होंने दावा किया, '80 भारतीय विमान हमले में शामिल थे, लेकिन पाकिस्तान की हवाई रक्षा प्रणाली के जरिए खतरे को प्रभावी ढंग से निष्प्रभावी कर दिया गया.' प्रधानमंत्री ने 'त्वरित प्रतिक्रिया' के लिए पाकिस्तानी वायुसेना और उसके प्रमुख की सराहना की.
भारत के विमानों को मार गिराने की धमकी
उन्होंने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश किए बिना दावा किया, 'हमने राफेल समेत दुश्मन के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया और दो भारतीय ड्रोन को भी मार गिराया.' राफेल विमानों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान ने उनकी प्रणालियों को जाम कर दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Shahbaz Sharif
'खून की हर बूंद का बदला लेंगे', Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, देर रात PM शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी