डीएनए हिंदी: अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं. वॉशिंगटन डीसी पहुंचने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी छठी बार अमेरिका के दौरे पर गए हैं. पहली बार उन्हें अमेरिका के राजकीय दौरे पर बुलाया गया है और जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने ही पीएम मोदी को न्योता दिया है. इससे पहले पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.

अमेरिकी राष्ट्रपति के न्योते पर पहुंचे पीएम मोदी को तोहफे के रूप में हाथ से बनी एक बहुत पुरानी अमेरिकी बुक गैलरी दी जाएगी जो कि 20वीं सदी की है. जो बाइडेन पीएम मोदी को एक अमेरिकी कैमरा, अमेरिकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की एक किताब और कई अन्य चीजें भी देंगे. बता दें कि डॉ. जिल बाइडेन पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन करेंगी जिसमें अमेरिका के कई गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- इस्लाम बचाने के लिए पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में होली पर बैन, जानिए तालिबानी फरमान की वजह

कुछ यूं हुआ पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय संगीत और डांस की प्रस्तुति दी गई. यह परफॉर्मेंस स्टूडियो धूम की ओर से पेश की गई जो कि भारतीय डांस स्टूडियो है. पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित डिनर में अमेरिका से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी शामिल होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के लिए पास्ता, आइसक्रीम और जो बाइडेन की पसंदीदा चीजें परोसी जाएंगी.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में मशहूर हस्तियों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, Elon Musk बोले- मैं तो मोदी का फैन हूं

बता दें कि 3 दिन के अमेरिका के दौरे के बाद पीएम मोदी मिस्र के लिए रवाना होंगे. इससे पहले वह अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन व्हाइट हाउस के पास में ही बने एक पार्क में किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi welcomed at washington dc by us president joe biden and dr jill biden
Short Title
वॉशिंगटन डीसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन और डॉ. जिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi in US
Caption

PM Modi in US

Date updated
Date published
Home Title

वॉशिंगटन डीसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन और डॉ. जिल बाइडेन ने किया जोरदार स्वागत