PM Modi US Visit: भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते नए आयाम की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. खबरें हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच 13 फरवरी, 2025 को व्हाइट हाउस में एक महत्वपूर्ण मुलाकात हो सकती है. यह मुलाकात दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है. खबरों की माने तो, ट्रंप उनके लिए एक डिनर भी आयोजित कर सकते हैं.
व्हाइट हाउस में चर्चा की संभावना
पीएम मोदी इस महीने फ्रांस के दौरे के बाद 12 फरवरी को वाशिंगटन पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरे के दौरान, वह अमेरिकी कॉर्पोरेट, नेताओं और समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे.ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत करते हुए संकेत दिया था कि वह फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे. साथ ही, उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए एक आक्रामक दृष्टिकोण अपनाने का भी इरादा व्यक्त किया है.
व्यापार घाटे और अवैध अप्रवास पर चर्चा
ट्रंप ने इस बातचीत में भारत के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने की अपनी योजना को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने अवैध अप्रवास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से बात की.भारत पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि वह अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों को वापस लाएगा.
यह भी पढ़ें: 'टैरिफ WAR' पर Trump के तेवर नर्म, मेक्सिको के खिलाफ एक महीने के लिए रोका, जस्टिन ट्रूडो से भी की बात
क्वाड सम्मेलन में संभावित भागीदारी
मामले से परिचित लोगों के अनुसार, ट्रंप और मोदी के बीच बातचीत में यह भी संभावना है कि ट्रंप इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं. बहरहाल, यह मुलाकात भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM Modi US Visit
अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 13 फरवरी को ट्रंप से मुलाकात संभव, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा