प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान वे बैक-टू-बैक अमेरिकी नेता और दिग्गज कारोबारियों से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन में स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क से मुलाकात की. इस मीटिंग के दौरान एलन मस्क के 3 बच्चे भी उनके साथ थे. मस्क से पहले प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज से मिले.
एलन मस्क अपने तीन छोटे बच्चों के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे, जो पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उनके साथ बैठे हुए थे. इससे पहले पीएम मोदी यूएस एनएसए माइकल वाल्ट्ज से मिले. भारतीय प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी पहली मुलाकात थी. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी की ट्रंप से होगी मुलाकात
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए बुधवार शाम अमेरिका पहुंचे थे. उनकी आज देर रात ट्रंप से मुलाकात होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद मोदी ने बुधवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की.
पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, ‘इस पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर उन्हें बधाई दी. भारत-अमेरिका मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.’ मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की मौजूदगी में राष्ट्रीय खुफिया विभाग की आठवीं निदेशक के रूप में पद की शपथ ली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

modi meet elon musk and michael gwaltz
अमेरिका में PM मोदी की बैक-टू-बैक मीटिंग, NSA वाल्ट्ज के बाद Elon Musk से की मुलाकात