भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से काफी तनाव चल रहा था. लेकिन अब दोनों देशों के संघर्ष विराम का समझौता हो गया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने के समझौते पर चर्चा के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया, तो भारत कड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा. पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत कश्मीर मुद्दे में मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं करेगा. अब केवल एक ही मामला बचा है, जो है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) की वापसी. बाकी इस मुद्दे पर बात करने के लिए और कुछ नहीं है.
पीएम मोदी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, जेडी वेंस ने फोन करके पीएम मोदी से बात की. प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम और मजबूती से उसका जवाब देंगे. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी नहीं करता, तो वह भी संयम बरतेगा. भारत ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब हर तरह की कार्रवाई के लिए तैयार है. अगर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा.
भारत ने अपनी मर्जी पर किया सीजफायर
भारत ने अपनी शर्तों पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया है और साफ कर दिया है कि उकसावे की किसी कार्रवाई का उसी की जुबान में जवाब दिया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दोनों देशों के बीच सीजफायर होने पर खुशी जाहिर की है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेतत्व से बातचीत की. इसके बाद भारत अपनी शर्तों पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर करने को राजी हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'अगर वहां से गोली चलेगी तो, यहां से गोला चलेगा', PAK को सख्त चेतावनी, जेडी वेंस से बोले PM मोदी