प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 वें भारत रूस सम्मेलन के लिए 2 दिन के रूस दौरे पर मॉस्को पहुंचने वाले हैं.  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री की ये मुलाकात काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी प्रधानमंत्री मोदी की विजिट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. 9 जुलाई को रूस में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे. यह 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी.

पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगी अहम मुद्दों पर बात 
रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच एक प्राइवेट मीटिंग होगी. इसके बाद डेलिगेशन स्तर की बातचीत के साथ कई अहम मुद्दों पर बात होगी. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए लंच का आयोजन भी करवाया है. मोदी और पुतिन मंगलवार को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे. मोदी ने एक बयान में कहा, "भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं." उन्होंने कहा, ‘‘मैं, मेरे मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं" 


ये भी पढ़ें-UK Election 2024: करारी हार के बाद क्या है Rishi Sunak का भविष्य, 5 पॉइंट्स में जानें पूरी बात  


ये है PM मोदी के दौरे का शेड्यूल

सुबह 10:55 बजे प्रधानमंत्री मोदी मास्को के निकलेंगे. 
शाम 5:20 बजे उनका विमान वनुकोवो II अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगा. 
रात 9:30 बजे से 11:30 बजे तक उनकी और  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्राइवेट मीटिंग होगी. 
इसके बाद डिनर का आयोजन होगा. 

तीन साल बाद हो रहा आयोजन 
ये शिखर सम्मेलन तीन साल बाद होने जा रहा है. दरअसल, कोरोना के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार रूस जा रहे हैं. उन्होंने इससे पहले 2019 में रूस की यात्रा की थी. इस बार की यात्रा के दौरान नेताओं के बीच रूस यूक्रेन संघर्ष पर भी बात हो सकती है. बता दें कि भारत कई बार दोनों देशों से शांति अपील कर चुका है. 

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pm modi Russia visit private meeting to dinner with putin know his full schedule
Short Title
Russia दौरे पर आज रवाना होंगे PM Modi, Putin के साथ कई मुद्दों पर होगी बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pm modi Russia visit
Date updated
Date published
Home Title

Russia दौरे पर आज रवाना होंगे PM Modi, Putin के साथ कई मुद्दों पर होगी बात, जानें पूरा शेड्यूल
 

Word Count
422
Author Type
Author