प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फ्रांस के दौरे पर पेरिस पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की और दोनों शीर्ष नेताओं के बीच गर्मजोशी देखने को मिली. मैक्रों ने डिनर मीटिंग में पीएम को गले लगाया और दोनों के बीच औपचारिक अंदाज में बातचीत होते दिखी. प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए भी दोनों शीर्ष नेता बुधवार को मार्सिले में कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव्स कमीशन की ओर से बनाए गए मजारगुएस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे.
भारत और फ्रांस के संबंधों पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे. साथ ही, मेरे दोस्त इमैनुअल मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 2047 के रोडमैप की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे. पेरिस पहुंचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों ने पीएम का भव्य स्वागत किया और हर ओर मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए.
यह भी पढ़ें: Explainer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा क्यों है खास, 6 प्वाइंट्स में समझें पूरा एजेंडा
दो देशों के दौरे पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों के दौरे पर हैं जिसके पहले चरण में अभी पेरिस में हैं. यहां से पीएम अमेरिका जाएंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ बातचीत हुई है. पीएम और राष्ट्रपति मैक्रों एआई शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच कुछ अहम मुद्दों पर सहमति भी बन सकती है. एआई शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से साझा बयान जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गाजा से लौटने लगी इजरायली सेना, सीजफायर के अगले चरण के लिए कतर में हो रही सभी पक्षों की बातचीत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

फ्रांस के राष्ट्रपति से मिले PM Modi
PM Modi Macron Meeting: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मिले पीएम, गले लगाकर किया गर्मजोशी से स्वागत