पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों की कुवैत यात्रा पर हैं. इसी क्रम में उनका शनिवार को कुवैत में आगमन हुआ. पिछले लगभग 43 सालों में एक भारतीय पीएम का ये वहां का पहला दौरा है. पीएम मोदी की ओर से कुवैत में रह रहे भारतीय मूल के लोगों और एनआरआई को संबोधित किया गया. ये कार्यक्रम कुवैत सिटी में आयोजित हुआ था. उनकी ओर से भारत और कुवैत के द्रम्यान व्यावसायिक रिश्तों की तारीफ की गई.
पीएम मोदी ने किया इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर का जिक्र
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर का जिक्र किया. साथ ही कहा कि विश्व को इससे एक नई दिशा मिलेगी. इस इकोनॉमिक कॉरिडोर को पीएम मोदी ने दुनिया का नया मार्ग बताया. पीएम मोदी 'हाला मोदी' कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने विकसित भारत और न्यू कुवैत को लेकर भी बात की, साथ ही दोनों देशों के बीच के समान लक्ष्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने भारत के स्किल और क्रिएटिविटी का भी उल्लेख किया और बताया कि इससे दोनों देशों के आपसी मदद की संभावनाओं के वृद्धि होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas: गाजा में रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल का बड़ा अटैक, 25 फिलिस्तीनियों की मौत
पीएम मोदी ने किया भारत आने का अनुरोध
साथ ही पीएम मोदी की ओर से वहां मौजूद लोगों को भारत आने का निमंत्रण दिया गया. उनकी ओर से लोगों को कुंभ मेला और गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए भी भारत आने का भी अनुरोध किया गया. साथ ही उन्होंने दूसरे त्योहारों के दौरान भारत आने के लिए भी जोड़ दिया. साथ ही पीएम की ओर से आयुर्वेद के द्वारा विश्व स्वास्थ्य में भारत के सहयोग का भी उल्लेख किया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंडिया-मिडल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर दुनिया के लिए नया मार्ग, कुवैत में बोले पीएम मोदी