पीएम मोदी ने पोलैंड यात्रा के बाद यूक्रेन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भेंट की. इस भेंट के दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. भारत की तरफ से युद्ध की जगह शांति का मार्ग चुनने पर ज्यादा जोर दिया गया. इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री की तरफ से जेलेंस्की को भारत आने का न्योता भी दिया गया, जिसे यूक्रेनी राष्ट्रपति के द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया.
पीएम मोदी ने रूस को भी दिया ये खास संदेश
पीएम मोदी ने 28 महीने से ज्यादा वक्त से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. पीएम मोदी की तरफ से युद्ध को खत्म करने की दिशा में बड़े पहल किए जा रहे हैं. इस दैरान पीएम मोदी की तरफ से रूस को भी शांति का खास संदेश दिया गया. इस संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों को एक साथ आकर वार्तालाप करनी चाहिए, और इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए.
ये भी पढ़ें: भारत ने लॉन्च किया अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1, जानें क्या है इसकी खासियत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PM Modi In Ukraine: जेलेंस्की ने स्वीकार किया भारत आने का निमंत्रण, पीएम मोदी ने रूस को भी दिया ये खास संदेश