कनाडा में खालिस्तानियों की मौजूदगी हमेशा से एक विवादित मुद्दा रहा है. भारत सरकार की तरफ से समय-समय पर कनाडा की सरकार पर ऐसे तत्वों के सरक्षण के आरोप लगता रहे हैं. तारीख में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जो इस बात की तस्दीक भी करती रही हैं. इस पूरे प्रकरण को लेकर एक ताजा अपडेट आया है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने स्वीकार किया है कि उनके देश में खालिस्तानी समर्थक मौजूद हैं. इसको लेकर उन्होंने एक बयान भी दिया है. साथ ही इस मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने पीएम मोदी और हिंदुओं के संदर्भ में भी अपनी बात रखी.

पीएम मोदी और हिंदुओं को लेकर क्या बोले ट्रूडो
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने बयान में कहा कि कनाडा में मौजूद खालिस्तानी समर्थक कनाडा में सिख तबके का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि कनाडा में पीएम मोदी के कई हिंदू समर्थक हैं, वो भी कनाडा के सभी हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. आपको बताते चलें कि ट्रूडो ये सारी बातें ओटावा के पार्लियामेंट हिल में कर रहे थे. मौका दिवाली समारोह का था. इस समारोह में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग मौजूद थे. 

निज्जर हत्याकांड के बाद से तनाव की स्थिति
खालिस्तानी नेता निज्जर हत्याकांड के बाद से कनाडा और भारत के रिश्ते में तल्खी आई है. पिछले दिनों ये तल्खी फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही है. सितंबर 2023 की इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता गया. निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा की सरकार की ओर से भारतीय एजेंटों पर आरोप लगाए गए. भारत ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर चुका है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pm Justin Trudeau admits khalistanis present in canada says not all hindus modi supporter
Short Title
Canada: 'कनाडा में खालिस्तानी मौजूद', जस्टिन ट्रूडो का कबूलनामा, PM मोदी और हिंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
canada pm justin trudeau
Caption

canada pm justin trudeau

Date updated
Date published
Home Title

Canada: 'कनाडा में खालिस्तानी मौजूद', जस्टिन ट्रूडो का कबूलनामा, PM मोदी और हिंदुओं को लेकर कही ये बड़ी बात

Word Count
304
Author Type
Author