डीएनए हिंदी: मियामी से चिली जा रहे एक कमर्शियल विमान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्लेन के पायलट की अचानक मौत हो गई. विमान में 271 यात्री सवार थे. हालंकि, गनीमत यह रही कि वक्त रहते विमान के सह-पायलट ने पनामा शहर में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है. पायलट की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी.
द सन न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, 13 अगस्त को LATAM एयरलाइंस के विमान ने मियामी से अमेरिकी चिली की राजधानी सेंटियागो के लिए उड़ान भरी थी. तभी रात करीब 11 बजे के करीब पायलट इवान अंडॉर प्लेन को अपने साथी सह-पायलट के सुबुर्त करके बाथरूम चले गए. लेकिन बाथरूम में उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वो वहीं गिर पड़े. घटना के बाद विमान में मौजूद क्रू ने इवान को इमरजेंसी उपचार देने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच नहीं सके.
ये भी पढ़ें- देश के इन 24 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए अपने प्रदेश का हाल
इसके बाद टोक्यूमेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर को-पायलट की मदद से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक पायलट इवान अंडॉर दम तोड़ चुके थे. इवान 25 साल से पायलट थे.
विमान में मच गई थी चीख-पुकार
एक यात्री ने बताया कि पायलट की मौत के बाद फ्लाइट में चीख-पुकार मच गई थी. लोगों को लग रहा था कि अब विमान नीचे नहीं उतर पाएगा. लेकिन को-पायलट ने बढ़ी सावधानी से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. इसके बाद तुरंत विमान को खाली करा लिया गया.
LATAM एयरलाइंस की तरफ से इस मामले में बयान जारी किया गया है. एयरलाइंस ने कहा कि पायलट की जिंदगी बचाने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया, लेकिन अफसोसल तत्काल चिकित्सा सहायता मिलने के बावजूद इवान को बचाया नहीं जा सका.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
271 यात्रियों को लेकर हवा में उड़ रहा था विमान, अचानक पायलट की हो गई मौत