डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उनको लेकर कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि उनकी मौत भी हो चुकी है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. परवेज मुशर्रफ का भारत से बड़ा नाता रहा है हालांकि उन्होंने शासन में रहते हुए और बाहर होते हुए भारत के खिलाफ ही काम किए हैं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण भारत-पाकिस्तान के बीच करगिल का युद्ध था.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत शुक्रवार को गंभीर हो गई है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. परवेज मुशर्रफ को दिल और अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें दुबई में वेंटिलेटर पर रखा गया है जहां उनकी हालत नाजुक है. हालांकि उनकी मौत की खबरों को अभी सिरे से खारिज कर दिया गया है.
लंबे समय तक रहे राष्ट्रपति
78 वर्षीय मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था. मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने ऐसी सजा सुनाई थी.
उन्हें 3 नवंबर, 2007 को देश में इमरजेंसी लगाने और और दिसंबर 2007 के मध्य तक संविधान को निलंबित करने के जुर्म में परवेज मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में देशद्रोह का दोषी करार दिया गया था.
दिल्ली में हुआ था जन्म
गौरतलब है कि पाक के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को दरियागंज नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम सैय्यद मुशर्रफ था और उनकी माता जरीन मुशर्रफ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की थी. 1947 में विभाजन से कुछ ही दिन पहले उनका परिवार पाक पहुंचा था.
गौरतलब है कि उनके पिता ने पाक सरकार में काम करना शुरू किया जहां उनका तबादला पाक से तुर्की हुआ और फिर वे अपने परिवार के साथ कुछ समय वहां भी रहे. 1957 में इनका पूरा परिवार फिर पाकिस्तान लौट आया. आपको बता दें कि मुशर्रफ युवा होते हुए एक खिलाड़ी भी रहे थे.
Remarks on Prophet: पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी पर कश्मीर में तनाव, इंटरनेट बंद
करगिल की लड़ाई के जिम्मेदार
गौरतलब है कि पाकिस्तान के साथ भारत का करगिल में भीषण युद्ध हुआ था इसके पीछे परवेज मुशर्रफ की साजिशें अहम थीं. उन्होंने ही आतंकियों को पाकिस्तानी सेना की वर्दी में युद्ध के लिए उतार दिया था. इसके चलते उन्हें करगिल की लड़ाई के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है. उन्होंने नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था. वहीं बाद में उन्हें भारत के साथ समझौता करना पड़ा था.
Pervez Musharraf Health: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में जन्मे Pervez Musharraf, पाकिस्तान में तानाशाही के लिए थे कुख्यात