जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के मुख्यालय पर बम से हमला हुआ है. शनिवार को हुए इस हमले के बाद से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई है. जैसे ही लोगों के बम की सूचना मिली लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाते नजर आए. पार्टी मुख्यालय पप संदिग्ध ने एक बम नहीं बल्कि एक साथ कई बम फेंके हैं.
संदिग्ध को किया गिरफ्तार
इलाके में मची भगदड़ के बाद पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. सार्वजनिक प्रसारणकर्ता 'एनएचके' और अन्य जापानी मीडिया ने संदिग्ध की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है. अच्छी बात ये कि इस हमले में अभी तक किसी के घायल और मरने की खबर नहीं है.
चल रही है मामले की जांच
इस बारे में टोक्यों पुलिस ने बात करने से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. समाचार रिपोर्ट बताती है कि आरोपी ने अपनी कार को पास की बाड़ में घुसा दिया था. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के पीछे उसका मकसद क्या था.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: धारदार हथियार से किया शख्स का मर्डर, मां-बेटे ने सरेआम दिया घटना को अंजाम
खोती जा रही लोकप्रियता
बता दें कि जापान में सत्तारूढ़ पार्टी की हालत कुछ ठीक नहीं चल रही है. सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ संदिग्ध वित्तपोषण और कर चोरी से जुड़े घोटाले के कारण आमजन के बीच तेजी से लोकप्रियता खोती जा रही है और इसका असर चुनाव पर भी पड़ सकता है.
निर्दलीय उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव
गौरतलब है कि जापान में देश की संसद के निचले सदन के लिए मतदान 27 अक्टूबर को होगा. कुछ दागी नेताओं से सत्तारूढ़ पार्टी ने आधिकारिक रूप से समर्थन वापस ले लिया है लेकिन वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी के लिए और भी मुश्किल हो जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जापान की सत्तारूढ़ पार्टी के ऑफिस पर फेंका बम, इलाके में मची भगदड़, यहां जानिए पूरा मामला