New York: अमेरिका में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. न्यूयॉर्क के क्वींस स्थित अमज़ूरा नाइट क्लब में 1 जनवरी को रात करीब 11:45 बजे गोलीबारी हुई. इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना के बाद मचा हड़कंप
अमज़ूरा इवेंट हॉल, जो जमैका लॉन्ग आइलैंड रेल रोड स्टेशन के पास है. यहां अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी. इसके बाद हॉल और उसके आसपास अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और SWAT टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और सुरक्षा के तहत रास्ते बंद कर दिए. घटना के बाद न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) और फायर डिपार्टमेंट (FDNY) ने घायलों की मदद की. वहीं, पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है. सिटीजन ऐप के अनुसार, दो संदिग्ध अब भी फरार हैं. घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. आसपास के घरों की तलाशी भी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'डिप्रेशन में एकनाथ शिंदे, सतारा में काट रहे दिन', सामना में उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा दावा
सेंट्रल न्यू ऑरलियन्स में भी बड़ी घटना
इसी दिन सेंट्रल न्यू ऑरलियन्स में एक वाहन ने भीड़ को कुचल दिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हुए. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया, जिसकी पहचान 42 वर्षीय शम्सुद दीन जब्बार के रूप में हुई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अमेरिका में फिर दहशत, न्यूयॉर्क नाइट क्लब में गोलीबारी, 11 लोगों की हालत गंभीर