डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरकी राष्ट्रपति बनते ही कई बड़े फैसले ले रहे हैं. वो अपने पड़ोसी देशों पर बड़े स्तर के टैरिफ लगा चुके हैं. इनमें कनाडा और मेक्सिको भी शामिल हैं. साथ ही उनकी ओर से चीन पर भी 10% टैरिफ तय किया गया है. ट्रंप की ओर से पनामा सरकार को पनामा नहर को लेकर लगातार धमकियां दी गई हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से पनामा को अगाह भी किया गया कि वो पनामा नहर पर चीन की मौजूदगी को कम करें, और इसके लिए फौरन बड़े कदम उठाएं. इन धमकियों के प्रभाव में आकर पनामा की सरकार को ट्रंप प्रशासन के आगे झुकना पड़ा है. पनामा के इस कदम से चीन को बड़ा झटका लगा है.

पनामा के राष्ट्रपति मुलिनो के ऐलान से चीन को बड़ा झटका
पनामा नहर को लेकर यूएस की तरफ से लगातार आ रहे विवादित बयान के बाद पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने एक बड़ा निर्णय लिया है. ये निर्णय पनामा और यूएस के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए लिया गया है. नामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो की ओर से कहा गया है कि उनका देश चीन की अहम प्लान का अब हिस्सा नहीं बनेगा. उन्होंने ये बात चीन के बेल्ट एंड रोड (BRI) प्लान को लेकर कही है. उन्होंने तश्दीक दी कि पनामा अब इस चीनी प्लान को रिन्यू नहीं करेगा. आपको बताते चलें कि पनामा 2017 से ही चीन के बेल्ट एंड रोड प्लान से जुड़ा हुआ था. पनामा के राष्ट्रपति के इस स्टेटमेंट के बाद ये तय हो गया है कि चीन को अब पनामा नहर से बाहर कर दिया जाएगा. पनामा नहर भी चीन के बेल्ट एंड रोड का हिस्सा था.

पनामा नहर को लेकर ट्रंप ने दिया था बड़ा बयान
साथ ही राष्ट्रपति मुलिनो की ओर से साफ कर दिया गया है कि 'पनामा नहर के विकास सबंधी सभी नए निवेश को लेकर यूएस के साथ कार्य करेगा.' आगे उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता हूं कि यूएस को पनामा नहर के ऊपर फिर कब्जा जमाने के लिए फौजी शक्तियों का उपयोग करनी की आवश्यकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप की ओर से पनामा नहर को लेकर बड़ा स्टेटमेंट दिया गया.  उन्होंने कहा कि 'यूएस इसे फिर से हासिल करके रहेगा. पनामा नहर के लिए हम बड़ा कदम उठाएंगे.' ट्रंप की ओर से मीडिया को संबोंधित करते कहा गया कि 'पनामा नहर पर चीन की मौजूदगी हो चुकी है, जबकि इसे चीन को नहीं दिया गया था. इस नहर का निर्माण यूएस की मदद से हुआ था. इस नहर को मूर्खतापूर्वक पनामा को दे दिया गया था. उसके बावजूद उन्होंने समझौते का उल्लंघन करते हुए चीन को सौंप दिया. इसे हम फिर से हर हाल में हासिल करेंगे.'


ये भी पढ़ें- US News: अमेरिका में एक और प्लेन हादसा, यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में लगी आग, उड़ान भरते समय हुआ हादसा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
panama withdrew china belt and road initiative bri after us president donald trump statement on panama canal
Short Title
'अब हम बड़ा एक्शन लेंगे', डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी के सामने झुका पनामा, चीन को द
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ट्रंप की धमकी के सामने झुका पनामा
Caption

ट्रंप की धमकी के सामने झुका पनामा

Date updated
Date published
Home Title

'अब हम बड़ा एक्शन लेंगे', डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी के सामने झुका पनामा, चीन को दिया तगड़ा झटका

Word Count
503
Author Type
Author