पाकिस्तान का मिसाइल प्रोग्राम को लेकर इन दिनों विवाद छिड़ा हुआ है. पाक मिसाइल की क्षमताओं को लेकर यूएस की तरफ से चिंता जाहिर की जा चुकी है. साथ ही इसके डिलीवरी सिस्टम को लेकर भी कड़ा एतराज जताया गया है. अमेरिका ने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया है. अमेरिका की ओर से चेतावनी दी गई है कि पाकिस्तान ने ऐसे मिसाइल को विकसित किया है जिसकी जद में अमेरिका भी आ सकता है. अमेरिका के इस चेतावनी को लेकर पाकिस्तान की ओर से भी पलटवार किया गया. पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि' एक बड़े गैर-नाटो साथी के विरुद्ध ऐसे अनर्गल आरोप दोनों देशों के रिश्तों के लिए सही नहीं है.'
मिसाइल को लेकर यूएस ने लगाया पाक पर ये आरोप
आपको बताते चलें कि इस हफ्ते के प्रारंभ में ही यूएस के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर की ओर से पाकिस्तान पर आरोप जड़े गए थे. इसमें कहा गया था कि 'पाकिस्तान लंबी दूरी वाला बैलिस्टिक मिसाइल पर काम कर रहा है. इसके मारक रेंज में यूएस भी आ सकता है.' पाकिस्तान ने इसको लेकर कहा कि 'यूएस ऑफिशियल की ओर से पाक मिसाइल को लेकर लगाया गया आरोप दुर्भाग्यपूर्ण है. अनर्गल हैं, साथ ही तर्क और इतिहास की कसौटी से परे हैं.' ये बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से आया है.'
ये भी पढ़ें: Israel Hamas: गाजा में रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल का बड़ा अटैक, 25 फिलिस्तीनियों की मौत
पाकिस्तान ने दी सफाई
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने आगे सफाई पेश करते हुए कहा है कि 'हमने यूएस के लिए कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्भावना नहीं रखी है. यहां तक कि यूएस के साथ पाकिस्तान के रिश्ते के लिए काफी बड़ी कुर्बानी भी दी है, साथ ही यूएस की पॉलिसी से होने वाले नुकसान भी झेला है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हमारे अंदर यूएस के लिए कोई गलत भावना नहीं', मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिकी फटकार के बाद पाकिस्तान ने दी सफाई