डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक आत्मघाती हमला (Suicide Attack) हुआ है. इस हमले में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. हमले में कुल 27 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जिसमें से 23 पुलिसकर्मी शामिल हैं. यह हमला पाकिस्तानी तालिबान यानी तहरीक-ए-तालिबान (Pakistani Taliban) की ओर से सीजफायर खत्म करने का ऐलान किए जाने के दो दिन बाद ही हुआ है. तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-E-Taliban Pakistan) ने ही इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम धमाके की वजह से कई कारों को भी नुकसान पहुंचा है. एक ट्रक के नीचे आ जाने की वजह से पुलिसकर्मी घायल हो गए. बाद में यह ट्रक नाले में जा गिरा. हादसे में कुल 20 पुलिसकर्मी और चार आम नागरिक घायल हुए हैं. इनमें से, दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. डीआईजी रैंक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इस हमले के लिए कम से कम 20 से 25 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. पाकिस्तान सरकार के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने हादसे की निंदा की है और कहा है कि उन्होंने बलूचिस्तान की सरकार से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन वार में नाटो के उतरने से कहीं छिड़ न जाए विश्व युद्ध? कैसे बन रहे हैं समीकरण

पोलियो टीकाकरण के दौरान हुआ हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने उस ट्रक को निशाना बनाया जिसमें पुलिसकर्मी सवार थे. इन पुलिसकर्मियों को पोलियो के टीकाकरण के लिए लगाए गए कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात किया गया था. मारे गए लोगों में एक महिला और चार साल की बच्ची भी शामिल है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले पर दुख जताते हुए कहा है, 'पोलियो वर्कर इस बीमारी को खत्म करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- Alibaba के फाउंडर जैक मा कहां हैं? चीन से फरार होकर कर रहे हैं ऐसा काम

हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तानी तालिबान ने बयान भी जारी कर दिया है. उसने अपने बयान में कहा है, 'यह हमला सीजफायर खत्म करने के हमारे ऐलान के बाद किया गया है. यह हमला उमर खालिद खुरसानी की मौत का बदला लेने के लिए किया गया था. हमारे हमले जारी रहेंगे.' आपको बता दें कि उमर खालिद खुरसानी पाकिस्तानी तालिबान का नेता था और अफगानिस्तान में इसी साल अगस्त में हुए एक कार बम धमाके में मारा गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistani Taliban ended ceasefire three died in a suicide bomb attack
Short Title
पाकिस्तानी तालिबानी ने खत्म किया था सीजफायर, दो दिन बाद ही कर दिया आत्मघाती हमला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हमले में गई तीन लोगों की जान
Caption

हमले में गई तीन लोगों की जान

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तानी तालिबान ने खत्म किया था सीजफायर, दो दिन बाद ही कर दिया आत्मघाती हमला