MP Salary Hike News in Pakistan: पाकिस्तान एक लंबे समय से आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा है. देश चारों ओर से कर्ज में डूब गया है. पूरे पाकिस्तान की जनता इस स्थिति से परेशान है. पाकिस्तान की जनता अपने नेताओं और सेना के जवानों के ऊपर लगातार लगते भ्रष्टाचार के आरोपों से त्रस्त है. पाकिस्तान की जनता अपने हुक्मरानों की आय्याशियों और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है. इसी बीच पाकिस्तान की सरकार ने वहां के सांसदों की सैलरी में इजाफा किया है. पाकिस्तान के लोगों ने शहबाज शरीफ का नाम चाइनीज़ चचा रख दिया है. वजह उनके द्वारा चीन के पिट्ठू की तरह बर्ताव करना है. अब चाइनीज़ चचा यानी शहबाज शरीफ की सरकार अपने सांसदों के बैंक का बैलेंस मजबूत करने में लगी हुई है. दरअसल शहबाज शरीफ की सरकार की ओर सांसदों की सैलरी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से लगभग 40 मंत्रियों और फौज के अवसरों को बड़ा फायदा होने वाला है. 

सैलरी में भारी इजाफा
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के पीएम को विदेशों से जितना पैसा लोन के रूप में प्राप्त होता है, उसका बड़ा भाग पाकिस्तानी फौज के पाले में जाता है. पाकिस्तान की जनता भले ही काफी बुरे हालातों से दो-चार हो रही है बावजूद इसके पाकिस्तान के भीतर सांसदों का जबरदस्त अप्रैजल हुआ है. उनका अप्रैजल भी कोई 5 या 10 प्रतिशत नहीं बल्कि करीब 200 प्रतिशत तक किया गया है. आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के सांसद की सैलरी पहले 2,18,000 रुपये हुआ करती थी. वहीं अब इनकी सैलरी बढ़कर 5,19,000 रुपये हो गई है. अब सैलरी के तौर पर उन्हें यही रकम मिलने वाली है. पहले के मुकाबले में उनकी सैलरी में 138% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

जानें भारतीय MP की क्या है सैलरी  
नए नियम के आने के बाद पाकिस्तानी के सांसदों को सैलरी के तौर पर हर महीने 5 लाख 19 हजार पाकिस्तानी रुपए की रकम प्राप्त होगी. वहीं इसे भारतीय रुपए में बदला जाए तो ये रकम हो जाता है 1 लाख 63 हजार भारतीय रुपया. वहीं भारत की बात करें तो यहां पर सांसद को प्रति माह सैलरी के तौर पर लगभठग 1 लाख रुपए दी जाती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistani people angry due to salary hike of mps and increasing debt of china in country
Short Title
कंगाली में भी अय्याशी काट रहे पाकिस्तानी नेता, सांसदों की तनख्वाह बढ़कर हुई सवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan News
Caption

Pakistan News (Photo - ANI)

Date updated
Date published
Home Title

कंगाली में भी अय्याशी काट रहे पाकिस्तानी नेता, सांसदों की तनख्वाह बढ़कर हुई सवा 5 लाख, जानें भारतीय MP की क्या है सैलरी 

Word Count
391
Author Type
Author