डीएनए हिंदी: खराब आर्थिक हालात से गुजर रहे पाकिस्तान के बारे में एक शर्मनाक खुलासा हुआ है. पाकिस्तान में ही हुई एक मीटिंग में ओवरसीज पाकिस्तानी के सेक्रेटरी ने बताया है कि दूसरे देशों में सबसे ज्यादा भिखारी पाकिस्तानी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विदेश में पाए जाने वाले भिखारियों में 90 प्रतिशत पाकिस्तानी हैं. पाकिस्तान के भिखारी भी धार्मिक यात्राओं के नाम पर दूसरे देशों में जाते हैं और वहां भीख मांगने के काम में जुट जाते हैं.

राणा महमूदुल हसन काकड़ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भिखारियों के बारे में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. ओवरसीज पाकिस्तानी के सेक्रेटरी जीशान खानजादा ने कमेटी को बताया कि पाकिस्तान के भिखारी जियारत के नाम पर इराक और सऊदी अरब जैसे देशों में जाते हैं. ज्यादातर लोग उमराह करने के लिए सऊदी अरब का वीजा लेते हैं और वहां जाकर भीख मांगने का कारोबार शुरू कर देते हैं.

यह भी पढ़ें- फिर से आएगा कोरोना जैसा जानलेवा वायरस, सुनिए चीन की 'बैट वुमेन' ने क्या कहा

पाकिस्तानी भिखारियों से भर गई हैं जेल
उन्होंने यह भी कहा कि मक्का की मस्जिद में पकड़े गए ज्यादातर जेबकतरे भी पाकिस्तानी नागरिक ही थे. खानजादा ने कहा कि इराक और सऊदी अरब के राजदूत शिकायत करते हैं कि पाकिस्तानी भिखारियों के चलते उनकी जेलें भर गई हैं. उन्होंने बताया कि अब यह मुद्दा मानव तस्करी के अंतर्गत आता है. कमेटी की अध्यक्षता कर रहे काकड़ ने कहा कि पाकिस्तान की मानव संसाधन क्षमताओं को देखते हुए कहा कि जापान ने 3,40,000 कुशल कारीगरों की जरूरत जताई थी लेकिन हम सिर्फ 200 भेज पाए जोकि चिंताजनक है. वहीं, भारत से 1.5 लाख तो नेपाल से 91 हजार लोग जापान गए.

यह भी पढ़ें- 'आतंकियों का रखवाला है कनाडा' इस देश के विदेश मंत्री का मिला भारत को समर्थन

उन्होंने कहा, 'हमारे पास 50 हजार बेरोजगार इंजीनियर हैं जबकि नेपाल की कुल जनसंख्या की 3 करोड़ है फिर भी उन लोगों ने ज्यादा लोग भेज दिए.' मीटिंग में इस बात पर भी चिंता जताई गई कि कम पढ़े लिखे होने की वजह से भी ये लोग भीख मांगने लगते हैं और दूसरी बात यह भी है कि दूसरे देशों के लोग पाकिस्तानियों पर ज्यादा भरोसा नहीं करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pakistani beggars going to foreign countries 90 percent arrested beggars are pakistani
Short Title
भीख मांगने जा रहे विदेश, दूसरे देशों में 90 प्रतिशत भिखारी हैं पाकिस्तानी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

भीख मांगने जा रहे विदेश, दूसरे देशों में 90 प्रतिशत भिखारी हैं पाकिस्तानी

Word Count
393