पाकिस्तान में एक बार फिर खैबर पख्तूनख्वा का प्रांत हिंसा की जद में आ गया है. गुरुवार को वहां पर पाक फौज और उग्रवादियों के बीच जमकर फायरिंग हुई है. इन उग्रवादियों का नाता प्रतिबंधित संगठन से है. मीडिया की खबरों के मुताबिक कम से कम 7 उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है. इसमें पाक फौज का एक कैप्टन भी मारा गया है. खुफिया सूचनाओं के मुताबिक दोनों ग्रुप के बीच दक्षिणी वजीरिस्तान में भिड़ंत हुई है. ये घटना अफगान बॉर्डर से सटे इलाके डेरा इस्माइल खान जिला की है. वहां के कर्री मलंग क्षेत्र में पाक फौज और उग्रवादियों के बीच जमकर खून-खराबा हुआ है. इसमें तीन फौजी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.
सीएम अली अमीन गंडापुर ने कही ये बात
खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंडापुर की तरफ से कहा गया कि इनकी सरकार सुरक्षा बलों की ओर से चलाए जा रहे फौजी अभियान की अनुमति नहीं प्रदान करेगी. वजह ये है कि जितने दहशतगर्दों की मौत होती है, उतने ही सीमा पार कर अफगानिस्तान से आ जाते हैं. आपको बताते चलें कि खैबर का इलाका अफगानिस्तान की सीमा से लगता है. सरहद के दोनों ही तरफ पश्तुनी लोग रहते हैं. दोनों ही ओर लोगों की आपस में रिश्तेदारी है. इन इलाकों में तेहरीक-ए-तालीबान (TTP) पाकिस्तान बेहद सक्रिय है. TTP और पाक फौज के बीच एक दशक से इन इलाकों में कॉन्फ्लिक्ट चल रहा है.
खैबर में बड़े स्तर पर घुसपैठ
सीएम गंडापुर ने एक टीवी साक्षात्कार में बताया कि 'उनके प्रांत में इस समय तक 9,500 से 11,500 दहशतगर्दों की आमद हो चुकी है. ये सब सीमा पार कर आए हैं. फौजी कैंपेन से कॉन्फ्लिक्ट को नहीं सुलझाया जा सकता है. बातचीत और एक बेहतर स्ट्रैटजी के तहत ही इसका हल किया जा सकता है, और इलाके में शांति स्थापित की जा सकती है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pakistan Army (File Photo)
Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़े पैमाने पर हिंसा, 7 उग्रवादी ढेर, फौज के कैप्टन की भी मौत