डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाक रेंजर्स ने अरेस्ट किया. इमरान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में हिंसा भड़क उठी है. पीटीआई कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. इमरान को अर्धसैनिक बलों ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद थे.
- पाकिस्तान में ट्विटर, फेसबुक और इंटरनेट सेवाएं बंद
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान बवाल मचा है. आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है. इसके मद्देनजर ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब को बंद कर दिया गया है. वहीं देश में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
- इमरान खान की कल कोर्ट में पेशी
इमरान खान को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट का समय खत्म हो गया था. जिसकी वजह से उन्हें आज पेश नहीं किया गया. इमरान पूरी रात एनएबी की गिरफ्त में रहेंगे.
- कमांडरों के घरों में तोड़फोड़
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों ने लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. इसके वीडियो सामने आ रहे हैं.
Corps Commander House Lahore. (Jinnah House)pic.twitter.com/U3l8EyGE7Y
— Saith Abdullah (@SaithAbdullah99) May 9, 2023
- इस्लामाबाद में 5 पुलिस अधिकारी घायल, 43 गिरफ्तार
इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी में पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं. पुलिस ने 43 प्रदर्शनकारियों को कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
- रेडियो स्टेशन को जलाया, डमी एयरक्राफ्ट में लगाई आग
प्रदर्शनकारियों ने पेशावर में एक रेडियो स्टेशन की इमारत में आग लगा दी है. वहीं मियांवाली एयरबेस पर रखे डमी एयरक्राफ्ट को उपद्रवियों ने जला दिया है.
Air force dummy aircraft set on fire outside Mianwali air base pic.twitter.com/shMsyi50mv
— Satyam Baghel 🇮🇳 (@satyambaghel210) May 9, 2023
- आर्मी मुख्यालय पर हमला
इमरान समर्थकों ने रावलपिंडी के आर्मी मुख्यालय पर हमला करते हुए जमकर तोड़फोड़ की. वहीं लाहौर के छावनी क्षेत्र में एक सैन्य अधिकारी के आवास में PTI समर्थकों के घुसने की खबर है. पाकिस्तान के अन्य कई शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर रही है.
- PTI कार्यकर्ता की मौत
पाकिस्तान के क्वेटा में पीठीआई ने दावा किया है कि पुलिस की गोली में एक लड़के की मौत हो गई है और चार अन्य लड़के घायल हो गए हैं. कराची में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे इमरान खान समर्थकों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं.
लाहौर में दंगे जैसे हालात
पाक मीडिया के अनुसार, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में PTI कार्यकर्त सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दंगे जैसी स्थिति पैदा कर दी है. इमरान समर्थकों ने लाहौर में भी सड़कों को जाम कर दिया है.
کراچی میں پی ٹی آئی کی جانب سے شاہراہ فیصل بند کردی گئی #ReleaseImranKhan pic.twitter.com/lRytwi4Den
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
कोर्ट ने सरकार को दिया 15 मिनट का अल्टीमेटम
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारुक ने इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख, गृह मंत्रालय के सचिव और अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को निर्देश दिया कि 15 मिनट के अंदर अदालत में पेश हों. जज ने कहा कि वह संयम दिखा रहे थे और चेतावनी दी कि अगर इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख अदालत में पेश नहीं हुए तो वह प्रधानमंत्री को समन करेंगे. जस्टिस फारुक ने कहा कि आईजी अदालत आकर हमें बताएं कि इमरान को क्यों और किस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर खान के हवाले से एक संक्षिप्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था कि इमरान को उस मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बहरिया टाउन ने पीटीआई अध्यक्ष और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के स्वामित्व वाले अल-कादिर ट्रस्ट को 53 करोड़ रुपये की जमीन आवंटित की थी. पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा कि इस्लामाबाद में स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि संघीय राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस्लामाबाद में सड़कों पर उतरकर आगजनी करते इमरान खान के समर्थक pic.twitter.com/GbROSUbI9U
— Satyam Baghel 🇮🇳 (@satyambaghel210) May 9, 2023
पीटीआई के वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी के अनुसार, लाहौर से संघीय राजधानी इस्लामाबाद आए इमरान खान कोर्ट में बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तभी पाक रैंजर्स के जवान कांच की खिड़की तोड़कर अंदर घुस आए दिया और वकीलों और इमरान खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करके ले गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंटरनेट बंद, फेसबुक और Twitter पर पाबंदी, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल