डीएनए हिंदी: आतंकियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद अब भारत ने पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट (Pakistan Government Twitter Handle) भारत में बंद कर दिया गया है. इसे पाकिस्तान के लिए एक बहुत बड़ा झटका लगा है. इसका सीधा मतलब यह है कि अब भारतीय ट्विटर यूजर्स के लिए पाकिस्तान का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ब्लॉक हो गया है.

पाकिस्तान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को लेकर हुई कार्रवाई के बाद यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत विरोधी एजेंडा भारतीय जनता को नहीं दिखा पाएगा और न ही यहां के कट्टरपंथियों को भड़का पाएगा. इस कार्रवाई को लेकर जब ट्विटर से सवाल किए गए तो अमेरिकी टेक कंपनी ने सीधे तौर पर कहा कि इस हैंडल को लेकर शिकायत मिलने के बाद इतना बड़ा एक्शन लिया गया है. 

UNSC में बना Russia को घेरने का प्लान, भारत ने फिर दिया पुराने दोस्त का साथ!

ट्विटर ने इस मामले में शिकायत की बात कही है लेकिन अहम बात यह है कि इस मामले में भारत सरकार ने कोई बयान नहीं दिया है. यह माना जा रहा है कि यह ट्विटर अकाउंट बैन होना पाकिस्तान पर हुई अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल स्ट्राइक है क्योंकि पाकिस्तान पर आधिकारिक तौर पर बैन लगवाना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

रूस की पकड़ हो रही कमजोर, नक्शे में देखिए कैसे हारकर भी जीत रहा है यूक्रेन 

गौरतलब है कि हाल में एक कट्टर इस्लामिक संगठन PFI पर की गई कार्रवाई के बाद केंद्र की सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ यह बड़ा कदम उठाया है. अहम बात यह है कि भारत सरकार की PFI पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान आग बबूला हो गया था और इस कार्रवाई को अल्पसंख्यकों के लिए खतरा बताकर पेश कर रहा था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Pakistan Twitter handle Block in India digital strike
Short Title
भारत ने Pakistan पर कर दी 'डिजिटल स्ट्राइक', बंद कर दिया Twitter अकाउंट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Twitter handle Block in India digital strike
Date updated
Date published
Home Title

भारत ने Pakistan पर कर दी 'डिजिटल स्ट्राइक', बंद कर दिया Twitter अकाउंट