बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को BLA यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हाईजैक कर लिया था. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि ट्रेन में 440 यात्री सवार थे, जिसमें से हमलावरों ने 21 बंधकों की हत्या कर दी. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने भी दवा किया है कि सुरक्षाबलों ने सभी 33 हमलावरों को मार गिराया और अन्य सभी यात्रियों को बचा लिया है. ट्रेन में मौजूद कुछ यात्रियों ने अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने पहले उनके पहचान पत्र की जांच की इसके बाद उन्हें रिहा किया.
यात्रियों ने सुनाई आपबीती
विद्रोहियों के चंगुल से निकल कर भागने में सफल रहे मोहम्मद नवीद ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "उन्होंने (विद्रोही) हमसे एक-एक करके ट्रेन से बाहर आने को कहा. उन्होंने महिलाओं को अलग किया और उन्हें जाने को कहा. उन्होंने बुजुर्गों को भी छोड़ दिया. इसके बाद करीब 185 लोगों को विद्रोहियों ने ट्रेन से बाहर आने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. जब हम लोग बाहर आए तो उन्होंने कुछ लोगों को चुनकर गोली मार दी. हम किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहे और लगभग साढ़े तीन घंटे चलने के बाद एक सुरक्षित जगह पर पहुंच पाए."
नूर मोहम्मद की पत्नी ने कही ये बात
उनकी पत्नी ने कहा, "मेरा दिल बहुत घबरा रहा था. मैं पसीने से नहा गई. मेरे सामने दो लोग बेहोश हो गए. हथियारबंद लोग जबरदस्ती दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए और कहा कि बाहर निकल जाओ नहीं तो गोली मार देंगे."
उन्होंने बताया, "हम उन हमलावरों के सामने गिड़गिड़ा रहे थे कि ऐसा मत करो. हमें ट्रेन से नीचे उतरने को कहा गया. हमलावरों ने हमें ट्रेन से नीचे उतारा और कहा कि सीधे चलते जाओ पीछे मत देखो नहीं तो गोली मार देंगे. हम किसी तरह भागने में कामयाब रहे और एक घंटे चलकर एक ऐसी जगह पहुंचे जहां सेना थी. अल्लाह का शुक्र है कि हम बच गए."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pakistan Train Hijack: 'हमलावरों ने कहा पीछे मुड़े तो गोली मार देंगे', हाईजैक होने वाली ट्रेन में सवार यात्रियों ने सुनाई आपबीती