पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार (11 मार्च, 2025) को बलूच विद्रोहियों  ने एक ट्रेन हाईजैक कर यात्रियों को अगवा कर लिया है. फिलहाल बंधकों को छुड़ाने का काम पाकिस्तान की सेना कर रही है. अगवा किए गए ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार हैं. बलूचिस्तान में दशकों से पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ विद्रोह की आग भड़क रही है. कई बार बलूचिस्तान की आजादी और उसे पाकिस्तान से अलग करने की भी मांग उठती रही है. इस बीच अपनी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी मानने के बजाय पाकिस्तान की मौजूदा सरकार भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने इसके लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है. 

पाकिस्तान की सरकार ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप 

पाकिस्तान की सरकार ने ट्रेन हाईजैक के लिए भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान की हमेशा से अपने देश की हर समस्या के लिए भारत पर आरोप लगाने की आदत रही है. पाकिस्तान के पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने ट्रेन अपहरण के लिए भारत पर निराधार आरोप लगाए हैं. एक मीडिया चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सब भारत करवा रहा है. इसमें कोई शक ही नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान के अंदर से ये हमले करवा रहा है.  बलूच विद्रोहियों को इंडिया की वजह से अफगानिस्तान में आसानी से शरण मिल जाती है. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी कौन है? 5 पॉइंट्स में जानें सारी डिटेल


BLA ने ली है ट्रेन हाईजैक की जिम्मेदारी 

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बीएलए ने दावा किया है कि ट्रेन को पटरी से उतारकर 214 लोगों को बंधक बनाया गया है. पाकिस्तान की सेना का दावा है कि अब तक 28 बलूच विद्रोहियों को मार गिराया गया है. बीएलए का कहना है कि सरकारी अधिकारियों, सेना और पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को ही बंधक बनाया गया है. महिलाओं और बच्चों को ट्रेन से उतार दिया है. बीएलए पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय संगठन है. इस संगठन का दावा है कि पाकिस्तान की सरकार और हुकूमत ने हमेशा बलूचिस्तान के साथ भेदभाव किया है. यह अलग बलूचिस्तान प्रांत की भी मांग करते रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: सेना का बड़ा दावा, हाईजैक ट्रेन से छुड़ाए गए 155 बंधक, 27 आतंकवादी ढेर


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Pakistan Train Hijack pm shahbaz sharif claims india is behind balochistan train hijack Balochistan train hijack
Short Title
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, ट्रेन हाइजैक के लिए भारत को
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Train Hijack
Caption

पाक PM ने ट्रेन हाईजैक के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, ट्रेन हाइजैक के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार
 

Word Count
409
Author Type
Author
SNIPS Summary
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपनी सेना और सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी छुपाने के लिए भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक के पीछे भारत का हाथ होने का दावा किया है.
SNIPS title
शहबाज शरीफ के बेलगाम बोल, 'बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक के पीछे भारत'