Pakistan Train Hijack: पिछले दिनों पाकिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बन चुका है. यह बयान तब आया जब पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि उनके देश में हो रही हिंसा के पीछे भारत का हाथ है. भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और हास्यास्पद बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं के लिए जिम्मेदारियों से भागने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए.

पाकिस्तान का बेतुका आरोप, भारत का करारा जवाब

पाकिस्तान ने हाल ही में दावा किया कि उसके देश में हो रही हिंसा में भारत की भूमिका है. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान झूठे आरोप लगाने के बजाय अपनी असफलताओं को स्वीकार करे. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं. पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है. पाकिस्तान को दूसरों पर दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए.'

ट्रेन हाइजैक और पाकिस्तान की आतंरिक अव्यवस्था

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में एक ट्रेन को हथियारबंद लोगों ने हाइजैक कर लिया था, जिससे देश में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं. यह घटना पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा की कमजोरियों को उजागर करती है. इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए भारत पर आरोप लगा रहा है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में खून की होली! ट्रेन हाईजैक के बाद खैबर पख्तूनख्वा में फिदायीन हमला, 10 हमलावर ढेर


आतंकी संगठनों पर लगाम लगाए पाकिस्तान

भारत ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को अपनी धरती पर पल रहे आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करनी चाहिए. वैश्विक स्तर पर भी पाकिस्तान की छवि एक ऐसे देश के रूप में बन चुकी है जो आतंकवाद को संरक्षण देता है. भारत का यह बयान दुनिया के उन देशों के साथ भी मेल खाता है जो पहले ही पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ घोषित कर चुके हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistan train hijack india slams pakistan allegations mea dismisses baseless claims
Short Title
ट्रेन हाईजैक मामले पर पाकिस्तान के आरोपों पर भारत ने सुनाई खरी खोटी, बेतुके दावो
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Train Hijack
Date updated
Date published
Home Title

ट्रेन हाईजैक मामले पर पाकिस्तान के आरोपों पर भारत ने सुनाई खरी खोटी, बेतुके दावों को किया खारिज

Word Count
387
Author Type
Author