पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने के लगभग 10 घंटे बाद बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बयाना जारी किया है. BLA  ने आधिकारिक बयान जारी कहा कि लड़ाई में पाकिस्तान सेना के 30 सैनिकों को मार गिराया है. बीएलए ने पाकिस्तान शहबाज शरीफ सरकार 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो ट्रेन के यात्रियों को मारना शुरू कर देंगे.

बीएलए के प्रवक्ता जेयंद बलूच ने कहा, 'हमारे लड़ाकों ने जफर एक्स्प्रेस ट्रेन पर कब्जा कर 214 यात्रियों को बंधक बना लिया है. जिनमें पाकिस्तानी सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसी के अधिकारी शामिल हैं.'

बीएलए ने क्या रखी शर्तें

  • बलोच लिबरेशन आर्मी ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए पहली शर्त यह रखी है कि पाकिस्तान की जेलों में बंद बलूच राजनीतिक कैदियों को छोड़ा जाए. 
  • बलूचिस्तान को अलग प्रांत अलग देश बनाया जाए. इसके अलावा बलूचिस्तान में पाकिस्तान की कोई भी एजेंसी या उसका नुमाइंदा नहीं होना चाहिए.
  • बलूचिस्तान में चीन के साथ पाकिस्तान का जो CPEC प्रोजेक्ट चल रहा है, उसे फौरन बंद किया जाए. इस प्रोजेक्ट से खनिजों का दोहन हो रहा है.

बीएलए का कहना है कि उसके लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा. लड़ाकों ने तुरंत ट्रेन पर कब्जा कर लिया. बताया जा रहा है कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस में 300 से 400 यात्री सफर कर रहे थे. आतंकियों ने ट्रेन को एक सुरंग के अंदर रोक दिया. बीएलए का कहना है कि ट्रेन उसके कब्जे में है.

सरकार ने बंधकों को छुड़ाने की कोशिश शुरू कर दी है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. हालांकि इस इलाके में नेट की समस्या है जिसकी वजह से इलाके में संपर्क स्थापित करने में मुश्किल हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने जमीनी हमले और हवाई बमबारी से जवाबी कार्रवाई की है. हालांकि आतंकवादी सेना के जमीनी अभियान को रोकने में कामयाब रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pakistan Train Hijack Baloch Liberation Army gave 48 hours ultimatum to Shahbaz government put forward these conditions
Short Title
बलोच आर्मी ने शहबाज सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, सामने रखीं ये शर्तें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Train Hijack
Caption

Pakistan Train Hijack

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan Train Hijack: बलोच आर्मी ने शहबाज सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, सामने रखीं ये शर्तें

Word Count
348
Author Type
Author