पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया गया. मामला सुलझने की बजाए उलझता जा रहा है. मामले में पाकिस्तानी सेना का कहा है कि  रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि 154 से ज्यादा लोग अब भी उनके बंधक हैं, साथ ही इस घटना में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए हैं.  

डीजी ISPR के महानिदेशक ने क्या कहा 

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन आतंकी हमले पर डीजी ISPR के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, 'बोलन के दादर इलाके में 11 मार्च को दोपहर 1 बजे आतंकियों ने ट्रेन की पटरी उड़ा दी और यात्रियों को बंधक बना लिया. इस ट्रेन में 440 यात्री सवार थे. सुरक्षाबलों की ओर से ऑपरेशन चलाने से पहले ही आतंकियों ने 21 निर्दोष यात्रियों की हत्या कर दी थी, वहीं पाकिस्तानी सेना ने 33 आतंकवादियों को मार गिराया है.'

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान ने 30 घंटे बाद सभी बंधकों को छुड़ाया, PM शहबाज शरीफ बोले-33 विद्रोहियों को भेजा 'जहन्नुम'

किए गए ये दावे 

एक तरफ पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए 33 आतंकवादियों को मार दिया. इसके साथ ही सभी यात्रियों को बचा लिया गया है. इसी बीच बीएलए ने दावा किया कि उन्होंने अभी 100 पाकिस्तानी कर्मचारियों को मार गिराया है. उन्होंने बुधवार को सिर्फ एक घंटे में 50 बंधकों को मार गिराया. इसके बाद फिर बताया कि 11 मार्च की रात पाकिस्तान के ड्रोन हमले के जवाब में बीएलए ने 10 बंधकों को मार डाला था. उनका दावा है कि अभी भी उनके पास 150 बंधक हैं.

पाकिस्तानी पीएम ने की घटना की निंदा

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'मैंने मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से बात की, जिन्होंने मुझे जाफर एक्सप्रेस पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले में नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी. पूरा देश इस कायराना हरकत से गहरे सदमे में है और निर्दोष लोगों की जान जाने से दुखी है. ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य शांति के लिए पाकिस्तान के संकल्प को नहीं डिगाएंगे.' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे. दर्जनों आतंकवादियों को जहन्नुम भेज दिया गया है.' 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pakistan train hijack army says all hostages rescued from jaffar express bla claims of still having 154 hostages
Short Title
पाकिस्तानी सेना बोली रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, BLA ने 154 बंधक अभी भी कब्जे में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Train Hijack
Date updated
Date published
Home Title

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सेना बोली रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, BLA ने 154 बंधक अभी भी कब्जे में होने का किया दावा
 

Word Count
398
Author Type
Author
SNIPS Summary
मंगलवार को बलूच आतंकियों ने एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ, वही बीएलए ने अभी भी 154 बंधक होने की बात कही है.